Image credit: Pexels

गर्मियों के लिए बेस्ट है Neem Face pack, पिंपल्स से लेकर झाइयां दूर करने में हैं मददगार


Image credit: Pexels

गर्मियों में त्वचा की सही देखरेख ना की जाए तो चेहरा बेजान और मुरझाया हुआ नजर आने लगता है. 


Image credit: Pexels

कई बार केमिकल्स से भरपूर और स्किन टाइप से अलग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से भी त्वचा डल और पिग्मेंटेड हो जाती है. 


Image credit: Pexels

ऐसे में नीम फेस पैक गर्मियों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है, जिससे पिंपल्स, झाइयां, डलनेस, दाग-धब्बे चुटकियों में गायब हो सकते हैं. 


Image credit: Pexels

नीम का फेस पैक बनाने के लिए नीम का पाउडर और दही को अच्छे से मिलाएं और 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें.


Image credit: Pexels

नीम फेस पैक को धो लेने के बाद मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें. इस फेस मास्क को हर दूसरे-तीसरे दिन लगाया जा सकता है. 


Image credit: Pexels

नीम में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है. यह कोलेजन को बूस्ट करता है और स्किन से फाइन लाइंस को कम करने में मदद करता है. 


Image credit: Pexels

इस मास्क से आपकी स्किन का ऑयल बैलेंस रहेगा, एक्ने के दाग हटेंगे साथ ही ये स्किन इंफ्लेमेशन को भी रोकता है. 


Image credit: Pexels

नीम फेस पैक से स्किन को कूलिंग इफेक्ट मिलता है और ये सनबर्न में आराम के अलावा टैनिंग हटाने में भी कारगर है. 

और देखें

Beauty Tips: बिजी मॉम के थके चेहरे को निखार देंगी ये शानदार और इजी ब्यूटी टिप्स

ब्यूटी रूटीन में शामिल करें कॉफी से जुड़े ये अमेजिंग ब्यूटी हैक्स

इन Coconut Milk से बने Hair Mask को ज़रूर करें ट्राई

पेट में हो रही है Acidity या कब्ज़ ने कर दिया है जीना मुश्किल तो अपना लें ये नुस्खे

Click Here