Image credit: Istock

Hair Care Tips: स्कैल्प में होती है खुजली और जम जाती है सफेद परत, तो अपनाएं ये बेस्ट होम रेमेडीज 

Image credit: Istock

कई बार हमें सिर में खुजली होना और सिर में सफेद पपड़ी जैसा जमना परेशान कर सकता है. ऐसे में ये होम रेमेडीज आपके काम आ सकती हैं. 

Image credit: Pexels

नारियल का तेल 
नारियल के तेल का इस्तेमाल बालों पर कई तरह से किया जा सकता है. लेकिन पपड़ी हटाने के लिए नारियल के तेल को हल्का गर्म करें और बालों पर रातभर लगाकर छोड़ दें.

Image credit: Pexels

दही 
दही स्कैल्प के रूखेपन को दूर करता है और स्किन को एक्सफोलिएट करता है जिससे स्कैल्प की दिक्कत दूर होने लगती हैं. एक कप दही बालों में 1 घंटे के लिए लगाकर रखें और फिर धो लें. 

Image credit: Pexels

एलोवेरा जैल 
खुजली और सफेद परत जैसी समस्या को दूर करने के लिए एलोवेरा जैल मददगार साबित हो सकता है. ऐसे में ताजा एलोवेरा जेल से स्कैल्प की मसाज करें और माइल्ड शैम्पू से धो लें. 

Image credit: Pexels

टी ट्री ऑयल
स्कैल्प के ड्राई होने से पपड़ी बनने लगती है. ऐसे में टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करें. इसे नारियल या ऑलिव ऑयल में कुछ बूंदें मिलाकर स्कैल्प की मालिश करने से आराम मिलेगा. 

Image credit: Pexels

एपल साइडर विनेगर
सेब के सिरके का सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो ये स्कैल्प की अनेक दिक्कतों से छुटकारा दिला सकता है. 2 चम्मच सेब के सिरके को आधा कप पानी में मिलाएं और उससे सिर धो लें.

और देखें

आप भी पा सकते हैं इन बेस्ट टिप्स की मदद से बॉलीवुड सेलेब्स जैसा नेचुरल ग्लो

ब्यूटी रूटीन में शामिल करें कॉफी से जुड़े ये अमेजिंग ब्यूटी हैक्स

इन Coconut Milk से बने Hair Mask को ज़रूर करें ट्राई

Hair Fruit Mask: गर्मी में बाल हो गए हैं रूखे और बेजान, तो ट्राई करें ये DIY फ्रूट मास्क

Click Here