@Instagram/katrinakaif

Beauty Tips: आप भी पा सकते हैं इन बेस्ट टिप्स की मदद से बॉलीवुड सेलेब्स जैसा नेचुरल ग्लो 

@Instagram/kritisanon

हेल्दी और खूबसूरत स्किन चाहते हैं तो स्ट्रेस से बिल्कुल दूर रहें. ये एक ऐसी चीज है जो आपकी स्किन, बाल, नाखुन और वजन को बुरी तरह प्रभावित करता है. 

@Instagram/shraddhakapoor

अगर आप निखरी और ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं तो ज्यादा से जयादा पानी पीएं. पानी आपकी बॉडी को डिटॉक्स करता है जिसका ग्लो आपकी स्किन पर दिखता है. 

@Instagram/aliaabhatt

यदि आप ज्यादा देर के लिए बाहर रहने वाली हैं तो अपने साथ सनस्क्रीन को कैरी करें और 3 से 4 घंटे में इसे अप्लाई करते रहें. ये आपकी स्किन को टैन और बेजान होने से बचाती है.

@Instagram/saraalikhan95

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए ज्यादा से जयादा पानी पीएं. पानी आपकी बॉडी को डिटॉक्स करता है जिसका ग्लो आपकी स्किन पर दिखने लगता है. 

@Instagram/kareenakapoorkhan

बॉलीवुड सेलेब्स की तरह आप भी कैमिकल फ्री प्रोडक्ट्स का यूज़ करें, इससे आपको स्किन प्रॉब्लम की समस्या नहीं होगी. साथ ही मॉइस्चराइज़र को अपने डेली रूटीन में शामिल करें. 

@Instagram/rakulpreet

सोने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से वॉश करें और एलोवेरा जेल लगाएं, वहीं अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप कोकोनट तेल को चेहरे पर अप्लाई करें.

और देखें

Toner for Skin: चेहरे पर टोनर लगाने से पहले जान लें ये ज़रूरी बातें

ब्यूटी रूटीन में शामिल करें कॉफी से जुड़े ये अमेजिंग ब्यूटी हैक्स

इन Coconut Milk से बने Hair Mask को ज़रूर करें ट्राई

Hair Fruit Mask: गर्मी में बाल हो गए हैं रूखे और बेजान, तो ट्राई करें ये DIY फ्रूट मास्क

Click Here