Image credit : pexels
चेहरे पर ही नहीं आंखों पर भी करें स्टेप बाय स्टेप मेकअप, आईज़ करेंगी शाइन
Image credit : pexels
आई प्राइमर
आई मेकअप से पहले आंखों पर वाटरप्रूफ आई प्राइमर ज़रूर लगाएं, इससे आपका आई मेकअप एक जगह सेट हो जाएगा.
Image credit : pexels
आईशैडो
आंखों को उभारने के लिए वाटरप्रूफ आईशैडो का इस्तेमाल करें. इससे आपके आई मेकअप लुक को परफेक्ट फिनिश मिलेगी.
Image credit : pexels
आईलाइनर
आंखों पर वाटरप्रूफ आई लाइनर की थिक या पतली लाइन बनाएं. इससे आपकी आंखें बड़ी लगेंगीं और बारिश में मेकअप नहीं धुलेगा.
Image credit : pexels
काजल
काजल के बिना आई मेकअप अधूरा होता है. काजल लगाने से आपकी आंखों में एक अलग ही चमक आ जाएगी.
Image credit : pexels
मस्कारा
मानसून में आईलैशेज़ को घना और खूबसूरत बनाने के लिए वाटरप्रूफ मस्कारा ज़रूर लगाएं. इससे आईलैशेज़ लम्बी लगेगी.
Image credit : pexels
आइब्रो पेंसिल
आई मेकअप के लिए आइब्रो को मेकअप करना बिल्कुल न भूलें. आइब्रो पेंसिल के ज़रिए आइब्रो को फिनिशिंग टच दें.
Image credit : pexels
हाइलाइटर
वाटरप्रूफ हाइलाइटर के ज़रिए आप आई कॉर्नर को हाइलाइट कर सकती हैं, इससे आपकी आंखें ग्लोंइग और अट्रैक्टिव लगेगी.
और देखें
स्ट्रेच मार्क्स पर अप्लाई करें ये नेचुरल इंग्रीडिएंट्स, कुछ ही दिनों में मिलेगा छुटकारा
Monsoon में Makeup Remove करना अब होगा और भी आसान, अपनाएं ये Homemade Tips
आप भी हैं पिंपल्स की प्रॉब्लम से परेशान, तो ट्राई करें ये होम रेमेडीज, तुरंत मिलेगा फायदा
आलू के रस में मिलाकर लगा लें ये चीज़ें, हीरे की तरह चमक उठेगा आपका चेहरा
Click Here