Image credit : iStock
Stretch Marks: स्ट्रेच मार्क्स पर अप्लाई करें ये नेचुरल इंग्रीडिएंट्स, कुछ ही दिनों में मिलेगा छुटकारा
Image credit : pexels
नारियल का तेल
सोने से पहले कोकोनट ऑयल से अफेक्टेड एरिया की 5 से 10 मिनट तक के लिए मसाज करें, इससे आपको जल्द फर्क दिखेगा.
Image credit : pexels
कैस्टर ऑयल
कैस्टर ऑयल में रिसिनोलेइक एसिड और अन्य तत्व होते हैं जिनमें स्किन कंडीशनिंग इफेक्ट होता है. यह स्ट्रेच मार्क्स को कम करता है.
Image credit : pexels
एलोवेरा जेल
एलोवेरा में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं और यह कोलेजन के विकास को बढ़ावा देता है. एलोवेरा जेल का यही गुण स्ट्रेच मार्क्स को कम करने में मदद करेगा.
Image credit : pexels
एपल साइडर विनेगर
एपल साइडर विनेगर को स्प्रे बॉटल में भरें और इसे रोजाना रात को सोने से पहले लगाएं. यह स्ट्रेच मार्क्स के अपीयरेंस को कम करने में मदद कर सकता है.
Image credit : pexels
टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदों को आधा चम्मच जैतून के तेल में मिलाएं और इससे अपने स्ट्रेच मार्क्स पर मसाज करें. इसमें एंटी इंफलेमेटरी और हीलिंग गुण होते हैं.
Image credit : pexels
ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल को गर्म करें और फिर इस तेल से प्रभावित जगह पर 5-10 मिनट तक मसाज करें. ऑलिव ऑयल विटामिन ई से भरपूर होता है और त्वचा को मुलायम बनाता है.
Image credit : pexels
विटामिन ई
विटामिन ई स्किन बैरियर को स्टेबलाइज करने में मदद करता है और इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. इससे चुटकियों में आपके स्ट्रेच मार्क्स गायब हो जाएंगे.
Image credit : pexels
अंडे का सफेद हिस्सा
अंडे की सफेदी को फ्लफी करने तक, अच्छी तरह फेंटें और इससे मालिश करें. सूखने के बाद इसे धो लें. इस नुस्खे से स्ट्रेच मार्क्स फेड हो जाएंगे.
और देखें
टमाटर फेस मास्क पिंपल्स की प्रॉब्लम दूर करने से लेकर नेचुरल ग्लो देने तक में है बेहद मददगार
Monsoon में Makeup Remove करना अब होगा और भी आसान, अपनाएं ये Homemade Tips
आप भी हैं पिंपल्स की प्रॉब्लम से परेशान, तो ट्राई करें ये होम रेमेडीज, तुरंत मिलेगा फायदा
Amla For Beauty: स्किन और बालों के लिए आंवला है फायदेमंद
Click Here