Image Credit: istock
Monsoon में Makeup Remove करना अब होगा और भी आसान, अपनाएं ये Homemade टिप्स
Image Credit: istock
नारियल तेल
नारियल का तेल वाटरप्रूफ मेकअप को बड़ी आसानी से हटाने का काम करता है. इसे लगाने से चेहरे पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा.
Image Credit: istock
जैतून का तेल
जैतून का तेल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है. आप जैतून के तेल में गुलाबजल मिलाकर मेकअप को आसानी से रिमूव कर सकती हैं.
Image Credit: istock
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल के ज़रिए मेकअप रिमूव करना काफी आसान है. इससे आपके चेहरे में चमक भी जाएगी और दाग-धब्बे भी दूर होंगे.
Image Credit: istock
खीरे का रस
खीरे के रस को कॉटन बॉल में लगाकर चेहरे से मेकअप को रिमूव करें. ये आपको नेचुरल ग्लो देने का भी काम करेगा.
Image Credit: istock
दूध
मेकअप को अच्छी तरह से रिमूव करने के लिए आप कच्चे दूध का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे टैनिंग भी दूर होगी.
और देखें
Waxing Allergies Remedies: वैक्सिंग के बाद होती है दाने और रैशेज की प्रॉब्लम? अपनाएं ये टिप्स
इन टिप्स के साथ आसानी से पाएं ऑफिस के लिए नेचुरल मेकअप लुक
Kakdi ke fayde: टैनिंग को ही नहीं पिंपल को भी छूमंतर कर देगी ककड़ी
Skin Care Tips: रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं ये फेस मास्क, चमक उठेगी स्किन
Click Here