Image credit : pexels

Toner for Skin: चेहरे पर टोनर लगाने से पहले जान लें ये ज़रूरी बातें

Image credit : pexels

हाइड्रेटिंग टोनर

वैसे तो बाज़ार में कई तरह के टोनर मिलते हैं लेकिन आपको हमेशा हाइड्रेटिंग टोनर का ऑप्शन ही चुनना चाहिए. इससे स्किन हाइड्रेटेड रहेगी. 

Image credit : pexels

फेसवॉश के बाद लगाएं टोनर

टोनर को हमेशा फेसवॉश करने के बाद ही यूज़ करना चाहिए. ताकि टोनर आपकी स्किन में भीतर तक प्रवेश कर सके.

Image credit : pexels

मॉइस्चराइज़र

चेहरे पर टोनर अप्लाई करने के बाद ही मॉइस्चराइज़र या सीरम का इस्तेमाल करें. इससे आपकी स्किन डीप नरिश हो जाएगी. 

Image credit : pexels

कॉटन से लगाएं टोनर

कुछ लोग हाथों से ही टोनर को चेहरे पर लगा लेते हैं, जबकि टोनर हमेशा कॉटन की मदद से चेहरे और गले पर लगाया जाता है. 

Image credit : pexels

आंखों के पास न लगाएं टोनर

चेहरे पर टोनर का इस्तेमाल करते समय हमें आंखों के आसपास टोनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. 

और देखें

Summer Makeup tips: पसीने से बह जाता है मेकअप? तो इन टिप्स के साथ गर्मियों में मेकअप को बनाएं लॉन्ग लास्टिंग

किचन के बजट को कंट्रोल करेंगे ये शानदार Kitchen Hacks

ऑयली स्किन पर करना है मेकअप? तो फॉलो करें ये मेकअप टिप्स

Overeating Habits: ओवरईटिंग की लत से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Click Here