Image credit: Istock
Beauty Tips: ओपन पोर्स पर असरदार हैं ये फेस पैक, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा असर
हल्दी-गुलाब जल
Image credit: Istock
हल्दी को गुलाब जल के साथ मिलाकर ओपन पोर्स पर लगाएं. कुछ ही हफ्तों में इसका असर दिखने लगेगा.
ओट्स फेस पैक
Image credit: Istock
ओट्स में नीबू का रस, शहद और गुलाब जल मिलाकर स्किन पर लगाएं. ये फेस पैक ओपन पोर्स के साथ-साथ स्किन को भी साफ करता है.
मुल्तानी मिट्टी फेस पैक
Image credit: Istock
मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल में मिलाकर फेस पैक तैयार करें. इसे चेहरे पर लगाने से ओपन पोर्स हल्के पड़ने लगेंगे.
बेसन-दही फेस पैक
Image credit: Istock
बेसन में दो चम्मच दही मिलाकर फेस पैक तैयार कर लें. इसे रोजाना लगाने से ओपन पोर्स हल्के पड़ने लगते हैं.
बनाना फेस पैक
Image credit: Pexels
ओपन पोर्स के लिए केले के छिलके से बना फेस पैक बेहद कारगर है. इसे पीसकर रोज़ चेहरे पर लगाने से पोर्स बंद होने लगेंगे.
शहद-नींबू फेस पैक
Image credit: Pexels
ओपन पोर्स से छुटकारा पाने के लिए नींबू और शहद को मिलाकर स्किन पर लगाएं. इसका असर चेहरे पर जल्द ही दिखने लगेगा.
और
देखें
Beauty Tips: बिजी मॉम के थके चेहरे को निखार देंगी ये शानदार और इजी ब्यूटी टिप्स
ब्यूटी रूटीन में शामिल करें कॉफी से जुड़े ये अमेजिंग ब्यूटी हैक्स
इन Coconut Milk से बने Hair Mask को ज़रूर करें ट्राई
Hair Fruit Mask: गर्मी में बाल हो गए हैं रूखे और बेजान, तो ट्राई करें ये DIY फ्रूट मास्क
Click Here