Image credit: Pexels

चेहरे पर लगाएं अंडे से बने ये बेस्ट फेस पैक, दूर होगी पिगमेंटेशन से लेकर रिंकल्स तक सभी समस्याएं

Image credit: Pexels

अंडे की सफेदी, दही, मैश किया हुआ एवोकाडो को अच्छे से मिलाएं और चेहरे पर लगाएं. इससे एक्ने की समस्या दूर होगी. साथ ही दाग-धब्बों से भी छुटकारा मिलेगा. 

Image credit: Pexels

एक अंडे की सफेदी में 1 छोटा चम्मच शहद मिलाएं और इससे चेहरे पर रोजाना रात को मसाज करें, ये फेस पैक आपकी स्किन को हाइड्रेटेड रखेगा. 

Image credit: Pexels

एक अंडे की सफेदी में थोड़ी-सी हल्दी को मिक्स कर अपने फेस पर लगाएं. इससे फेस से रिंकल्स और फाइनलाइन्स खत्म हो जाएंगी.

Image credit: Pexels

एक अंडे में एक चम्मच दही और खीरे का रस मिलाएं. इसे पार्टी में जाने से पहले चेहरे पर लगाएं. ये आपकी स्किन को नुचरल ग्लो देगा.

Image credit: Pexels

अंडे का पीला भाग फेंटकर फेस पर लगाएं और कुछ देर बाद इसे धो लें. ये आपकी स्किन को मॉइश्चराइज और टैनिंग फ्री रखेगा.

Image credit: Pexels

पपीते और अंडे के सफेद भाग को अच्छे से मिलाएं और फेस पर लगाएं. ये डेड स्किन सेल्स को रिमूव कर, पिगमेंटेशन की समस्या से छुटकारा दिलाएगा.

और देखें

Beauty Tips: बिजी मॉम के थके चेहरे को निखार देंगी ये शानदार और इजी ब्यूटी टिप्स

ब्यूटी रूटीन में शामिल करें कॉफी से जुड़े ये अमेजिंग ब्यूटी हैक्स

इन Coconut Milk से बने Hair Mask को ज़रूर करें ट्राई

Hair Fruit Mask: गर्मी में बाल हो गए हैं रूखे और बेजान, तो ट्राई करें ये DIY फ्रूट मास्क

Click Here