प्यारे क्रिकेट फैन्स आज के इस मैच से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, वर्ल्ड कप के मुकाबला नम्बर -16 के साथ कल होगी आपसे मुलाकात जो न्यू जीलैंड और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई में दोपहर 02.00 बजे से खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
टेम्बा बवुमा ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये काफी निराशाजंक प्रदर्शन है हमारी तरफ से आज| हमने इसकी उम्मीद नहीं की थी लेकिन क्रिकेट को शायद इसी वजह से अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है| तारीफ सामने वाली टीम की भी करनी होगी| जिस तरह से उन्होंने आखिरी के समय में वापसी की वो काबिले तारीफ है| हमने अपनी बल्लेबाज़ी में कुछ ग़लतियाँ की हैं जिनसे सबक लेते हुए हम आगे आने वाले मुकाबलों में अच्छा करने को देखेंगे|
मुकाबला जीतकर बात करने आए नीदरलैंड टीम के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया| इसे हासिल करने के बाद उन्होंने बताया कि पिछले कुछ मुकाबलों में हमारे मध्य क्रम के बल्लेबाज़ पूरे ओवर समाप्त होने से पहले ही आउट हो जा रहे थे इसलिए मैंने खुद को नीचे रखा और अंत तक खेलने को देखा| आगे एडवर्ड्स ने बोला कि वैन डेर मर्व के साथ बल्लेबाज़ी करने में काफी बेहतर लग रहा था क्योंकि वो एक तरफ से बड़े-बड़े शॉट लगा रहे थे| जाते-जाते उन्होंने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी हो रही है कि हमने मुकाबले को अपने नाम कर लिया और ये हमारी टीम के लिए काफी बड़ी बात है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
जबतक मिलर क्रीज़ पर थे नीदरलैंड को उस कैच ड्रॉप का अहसास करा रहे थे लेकिन वैन बीक ने उन्हें बोल्ड मारते हुए अपनी टीम के शिकंजे में जीत को लाकर जकड़ दिया| हाँ अंतिम के समय में गेराल्ड कोएटज़े (22) और केशव महाराज (40) ने कुछ बड़े शॉट्स लगाए लेकिन टीम को फिनिशिंग लाइन के पार ले जाने के लिए ये रन्स काफी नहीं थे| वैसे दोस्तों अगर इस मुकाबले के असली हीरो पर एक नज़र डाली जाए तो मेरी नज़र में वो हैं नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स जिन्होंने अपनी टीम के लिए नाबाद 78 रनों की बेमिसाल पारी खेली और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक ले गए| उनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम| अब यहाँ से अफ्रीकी टीम किस तरह से इस हार को भुलाकर आगे की तरफ बढ़ती है ये भी देखना होगा|
स्पिनर्स से पार नहीं पा रहे थे अफ्रीकी बल्लेबाज़ तो तेज़ गेंदबाज़ पॉल वैन मीकेरन नामक खतरा सामने आ गया| पहले मार्करम और फिर येन्सन को क्लीन बोल्ड करते हुए उन्होंने अफ्रीकी मध्यक्रम की कमर तोड़ दी| एक छोर से किलर मिलर खड़े रहकर अपने सामने वाले खिलाड़ियों को आता और जाता देख रहे थे| हाँ इस बीच 23 रनों पर बास डी लीडे द्वारा किलर मिलर (43) का कैच ड्रॉप हुआ था जहाँ से मुकाबला बल्लेबाज़ी टीम की तरफ घूम सकता था लेकिन फिर कुछ देर के बाद जैसे ही उनका विकेट गिरा तो नीदरलैंड की टीम पूरी तरह से गेम में ड्राइविंग सीट पर आ गई|
246 रनों के इस रन चेज़ में ऐसा लगा कि अफ्रीकी टीम के बल्लेबाज़ बड़ी आसानी से इसे हासिल कर लेंगे लेकिन स्कॉट एडवर्ड्स एंड कम्पनी कहाँ इतनी आसानी से मुकाबला गंवा देने वाले थे| कप्तान द्वारा चतुराई भरी कप्तानी और स्पिन आक्रमण ने प्रोटियाज़ बल्लेबाज़ी क्रम को पूरी तरह से तकलीफ में डाल दिया| आर्यन दत्त और कॉलिन एकरमैन के सामने अफ्रीकी टॉप ऑर्डर पूरी तरह से लड़खड़ाया तो फिर वैन डर मर्व ने उस लड़खड़ाते हुए बल्लेबाज़ी क्रम को ध्वस्त करना शुरू कर दिया|
दक्षिण अफ्रीका की 38 रनों की इस हार के बाद अब पॉइंट्स टेबल में खलबली मची है और बाक़ी सभी टीमों के लिए अब अंक तालिका पूरी तरह से खुल गई है| टॉस दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बवुमा ने जीता और गेंदबाजी से शुरुआत भी शानदार की थी लेकिन उसे सही तरह से समाप्त नहीं कर पाए| अफ्रीकी गेंदबाजों ने नीदरलैंड टीम के महज़ 82 रनों पर 5 विकेट हासिल करते हुए शुरुआत तो अच्छी की लेकिन आखिरी के दस ओवरों में 104 रन लुटाते हुए ना सिर्फ अपनी लय खो दी बल्कि मोमेंटम भी विपक्षी टीम की गोद में दे दिया|
हिमालय की ठंडी वादियों में गरमाया ये मुकाबला!!! ओह नो, ये आया वर्ल्ड कप का दूसरा बड़ा अपसेट!! पहले अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराकर सबको चौंकाया और आज नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को मात देते हुए अपसेट्स की दुकान खोल दी है| नीदरलैंड की टीम और उनके फैन्स के लिए ये लम्हा किसी सपने से कम नहीं होगा| पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड ने इस कारनामे को अंजाम दिया था और आज एक बार फिर से वर्ल्ड कप जैसा बड़ा मंच चुना है प्रोटियाज़ टीम को मात देने के लिए|
ओवर 42.5 : 207/10
10 रन
042.1
042.2
442.3
642.4
W
42.5
क. महाराज
40 (37)
ल. एनगिडी
7 (24)
वैन बीक
8.5-0-60-3
42.5
W
लोगन वैन बीक To केशव महाराज OUT!
आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ अफ़्रीकी टीम की पारी हुई समाप्त!! नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका 38 रनों से शिकस्त दे दी है!! लोगन वैन बीक के हाथ लगी तीसरी विकेट| शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने अपर कट शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर ग्लव्स को लगती हुई सीधा कीपर स्कॉट एडवर्ड्स के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| जिसके बाद पूरी नीदरलैंड की टीम ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया|
42.4
6
लोगन वैन बीक To केशव महाराज
छक्का!!! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी छह रनों|
42.3
4
लोगन वैन बीक To केशव महाराज
टॉप एज!! चौका मिल गया| बल्लेबाज़ को पूरी तरह से अपनी स्विंग और उछाल से चकमा दे दिया!! रन आने से मतलब है चाहे जैसे आये| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ पुल शॉट लगाने गए| मिसटाइम कर बैठे जिसके कारण टॉप एज लगा और गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|
42.2
0
लोगन वैन बीक To केशव महाराज
प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
42.1
0
लोगन वैन बीक To केशव महाराज
बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने अपर कट शॉट खेलना चाहा| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई| रन नहीं मिल पाया|
ओवर 42 : 197/9
6 रन
041.1
141.2
241.3
041.4
141.5
241.6
ल. एनगिडी
7 (24)
क. महाराज
30 (32)
डी लीडे
8-0-36-2
41.6
2
बास डी लीडे To लुंगी एनगिडी
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर 2 रन लिया|
41.5
1
बास डी लीडे To केशव महाराज
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
41.4
0
बास डी लीडे To केशव महाराज
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
41.3
2
बास डी लीडे To केशव महाराज
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर की ओर हवा में शॉट खेला| गैप में गई गेंद सीधा चार रनों के लिए|
41.2
1
बास डी लीडे To लुंगी एनगिडी
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेलकर एक रन लिया|
41.1
0
बास डी लीडे To लुंगी एनगिडी
डॉट गेंद!! अभी भी विकेट के लिए बेचैन हैं नीदरलैंड की टीम| अफ्रीकी बल्लेबाज़ विकेट देने के मूड में नहीं नज़र आ रहे हैं| प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
ओवर 41 : 191/9
7 रन
040.1
040.2
140.3
040.4
140.5
5 NB
40.6
040.6
क. महाराज
27 (29)
ल. एनगिडी
4 (21)
वैन बीक
8-0-50-2
40.6
0
लोगन वैन बीक To केशव महाराज
कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
40.6
nb
लोगन वैन बीक To केशव महाराज
नो बॉल और चौका मिल गया!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| लेग साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने गैप में खेलकर बाउंड्री हासिल किया|
40.5
1
लोगन वैन बीक To लुंगी एनगिडी
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए एक रन लिया|
40.4
0
लोगन वैन बीक To लुंगी एनगिडी
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
40.3
1
लोगन वैन बीक To केशव महाराज
मिड ऑन की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
40.2
0
लोगन वैन बीक To केशव महाराज
कवर की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
40.1
0
लोगन वैन बीक To केशव महाराज
इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
ओवर 40 : 184/9
2 रन
139.1
139.2
039.3
039.4
039.5
039.6
ल. एनगिडी
3 (19)
क. महाराज
22 (24)
डी लीडे
7-0-30-2
39.6
0
बास डी लीडे To लुंगी एनगिडी
पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल पाया|
39.5
0
बास डी लीडे To लुंगी एनगिडी
कोई रन नहीं, क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे|
39.4
0
बास डी लीडे To लुंगी एनगिडी
बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं मिल पाया|