तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला जहाँ दिल्ली ने राजस्थान को 46 रनों से हराते हुए पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 का पायदान हासिल कर लिया| अभी के लिए बस इतना ही आप से अब कल होगी मुलाकात सुपर शनिवार के डबल हेडर मुकाबले के साथ जहाँ पहला मुकाबला दोपहर 3.30 बजे पंजाब और कोलकाता के बीच अबु धाबी में होगा जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7.30 बजे चेन्नई और बैंगलोर के बीच दुबई के मैदान में खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार आर अश्विन को दिया गया जिसके बाद उन्होंने कहा कि पॉवर प्ले में गेंदबाज़ी करना मेरे लिए एक अच्छी बात है| इसमें विकेट लेने के मौके ज्यादा बनते हैं और मैंने इसकी ज़िम्मेदारी ली है| मैं दिमागी और शारीरिक दोनों रूप से मज़बूत हूँ और मुकाबले को एन्जॉय करते हुए खेल रहा हूँ| कैरम बॉल पर कहा कि मैंने इसे पॉवर प्ले में एक दो बार इस्तेमाल किया| हाँ आज गेंद कुछ अलग हरकत कर रही थी इसलिए मैंने बस दिमाग से सही जगहों पर टप्पा रखा|
विनिंग कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि ये हमारे लिए एक बड़ी जीत है| हम भी पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते थे लेकिन अच्छा हुआ टॉस हमारे हक में नहीं गया| टीम जिस तरह से प्लान के मुताबिक़ खेल रही हैं उससे मैं काफी खुश हूँ| हमारा मिक्सचर काफी अच्छा है जो जीत का सूत्र बनता जा रहा है| हर मुकाबले में एक से बढ़कर एक प्रदर्शन देखने को मिल रहा सबसे जो टीम के लिए बहुत अच्छी बात है|
मैच गंवाकर बात करने आए राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ बोले कि साझेदारी एक ज़रूरी हिस्सा होती है रन चेज़ में लेकिन हमे वहीँ नहीं मिल सकी और एक के बाद एक विकेट गिरने का सिलसिला चलता रहा| लेकिन हम आने वाले मुकाबले में पूरी कोशिश करेगें कि मध्यक्रम के बल्लेबाजों से अच्छा प्रदर्शन देखने को मिले| आगे उन्होंने कहा कि बेन स्टोक्स भी क्वारनटीन ख़त्म कर के टीम से जुड़ जाएगें|
दिल्ली के सभी खिलाड़ियों ओर गेंदबाजों की दमदार मेहनत के दम पर राजस्थान को 46 रनों से हरा दिया| 184 रनों को डिफेंड करते हुए शारजाह जैसे छोटी बाउंड्री वाले मैदान पर दिल्ली के सभी गेंदबाजों ने विकेट हासिल की| दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे से उनके सबसे सफ़ल गेंदबाज़ बनकर उभरे आर अश्विन जिन्होंने (4-0-22-2) दो विकेट अपने नाम किया| साथ ही कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किया| उनका साथ देते हुए मार्कस स्टोइनिस ने 2 विकेट हासिल किया| दूसरी ओर अक्षर पटेल, हर्शल पटेल और एनरिक नोकिया ने मिलकर 1-1 शिकार करते हुए टीम को शानदार जीत की हैट्रिक दिलाई|
दिल्ली द्वारा जीत का हैट्रिक तो राजस्थान ने लगाया हार का चौका| दिल्ली के सभी गेंदबाजों ने विकेट हासिल करते हुए राजस्थान के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दिया और मुकाबले को 46 रनों से जीतते हुए पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 का पायदान हासिल कर लिया| 185 रनों के लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर आई राजस्थान की शुरुआत ख़राब रही| पहले विकेट के रूप में इनफॉर्म बल्लेबाज़ जोस बटलर 13 रन बनाकर अश्विन का शिकार हुए| दूसरी ओर स्टीव स्मिथ (24) ने कुछ रन ज़रूर बनाया लेकिन हेटमायर दवारा किया गया शानदार कैच के कारण उन्हें पवेलियन की ओर जाना पड़ा| महिपाल लोमरोर के बल्ले से भी नहीं निकला रन और जल्द ही 1 रन बनाकर अश्विन का शिकार बन गए| संजू सैमसन का भी बल्ला रहा आज खामोश, 5 रन ही टीम के लिए जोड़ पाए संजू| वहीँ राजस्थान के आखिरी पांच उछल्ले बल्लेबाज़ ने मिलकर मात्र 13 रन ही जोड़े| अंत में राहुल तेवतिया (38) ने कुछ बड़े हिट ज़रूर लगाया लेकिन वो टीम को जीत के पार ले जाने के लिए काफ़ी नही था|
19.4
W
कगिसो रबाडा To वरूण आरोन OUT!
आउट!!! कैच आउट!! एक और विकेट रबाडा के खाते में जाती हुई| 138 रनों पर ऑल आउट हुई राजस्थान| दिल्ली ने 46 रनों से जीता एक अहम मुकाबला| क्या कमाल की गेंदबाज़ी देखने को मिली टीम साथ ही एक बेहतरीन डिफेंड करते हुए भी नज़र आई यहाँ पर|
19.3
1
कगिसो रबाडा To कार्तिक त्यागी
एक और सिंगल!! छोटी गेंद को पुल किया और डीप से सिंगल हासिल किया|
19.2
1
कगिसो रबाडा To वरूण आरोन
लेग साइड पर गेंद को खेला और सिंगल हासिल किया|
19.1
W
कगिसो रबाडा To राहुल तेवतिया OUT!
आउट!! बोल्ड!!! प्ले डाउन!! 38 रनों पर तेवतिया की पारी हुई समाप्त| इससे पहले के ओवर में उनका कैच टपकाया था लेकिन अब बोल्ड मारकर बदला वसूल लिया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कवर्स की तरफ मारने गए लेकिन बल्ले का अंदरूनी हिस्सा लेकर गेंद विकटों से जा टकराई और बूम| 5 गेंद 49 रनों की दरकार|
ओवर 19 : 136/8
7 रन
018.1
018.2
1 WD
18.3
018.3
1 WD
18.4
018.4
418.5
118.6
र. तेवतिया
38 (28)
क. त्यागी
1 (2)
ऐ. नॉर्टजे
4-0-25-1
18.6
1
ऐनरिक नॉर्टजे To राहुल तेवतिया
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने रखा अपने पास स्ट्राइक| 6 गेंद 49 रनों की दरकार|
18.5
4
ऐनरिक नॉर्टजे To राहुल तेवतिया
कैच ड्रॉप!!! 33 रनों पर तेवतिया को मिला रबाडा द्वारा जीवनदान| साथ में चौका भी मिला| पुल करते हुए गेंद को सीमा रेखा के पार भेजना चाहा लेकिन चूक गए थे| रबाडा के हाथों से निकली गेंद और चार रन मिल गए|
18.4
0
ऐनरिक नॉर्टजे To राहुल तेवतिया
कवर्स की दिशा में गेंद को एक बार फिर से ड्राइव किया लेकिन सिंगल नहीं लिया|
18.4
1WD
ऐनरिक नॉर्टजे To राहुल तेवतिया
वाइड!! बाहर डाली गई थी गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|
18.3
0
ऐनरिक नॉर्टजे To राहुल तेवतिया
छोटी लेंथ की गेंद को पुल किया फाइन लेग की तरफ लेकिन रन नहीं लिया| रन रेट को कम करने का प्रयास|
18.3
1WD
ऐनरिक नॉर्टजे To राहुल तेवतिया
वाइड!!! दिशाहीन गेंदबाजी, कुछ अलग करने के प्रयास में अपनी लय खो बैठे और लेग स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे गेंद| अम्पायर ने वाइड का इशारा किया| अगली गेंद पर लाइन पकड़नी होगी गेंदबाज़ को यहाँ पर|
18.2
0
ऐनरिक नॉर्टजे To राहुल तेवतिया
एक और कसी हुई लाइन पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ कुछ नहीं कर पाए|
18.1
0
ऐनरिक नॉर्टजे To राहुल तेवतिया
तेज़ गति से डाली गई गेंद कलो टैप तो किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
ओवर 18 : 129/8
9 रन
117.1
W
17.2
117.3
617.4
117.5
017.6
क. त्यागी
1 (2)
र. तेवतिया
33 (22)
ह. पटेल
4-0-29-1
17.6
0
हर्षल पटेल To कार्तिक त्यागी
शॉटपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा| 12 गेंद 56 रनों की दरकार|
17.5
1
हर्षल पटेल To राहुल तेवतिया
पुल किया छोटी लेंथ की गेंद को ऑन साइड पर एक रन के लिए|
17.4
6
हर्षल पटेल To राहुल तेवतिया
छक्का!!! ओहोहो, राहुल यु ब्यूटी!!! सब चीज़ एक तरफ राहुल के छक्के एक तरफ| कमाल के फॉर्म में है ये बल्लेबाज़| अकेले अपने दम पर मुकाबले को बार बार हर बार खीचकर अंतिम तक ले जा रहे हैं| इस बार गेंद को कवर्स के पार पहुँचाया और छह रन हासिल किया|
17.3
1
हर्षल पटेल To कार्तिक त्यागी
पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर फ्लिक किया एक रन के लिए|
कार्तिक त्यागी बल्लेबाज़ी के लिए आते हुए..
17.2
W
हर्षल पटेल To श्रेयस गोपल OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! एक और बेहतरीन कैच आगे की तरफ डाईव लगाते हुए हेटमायर द्वारा| ये उनका इस पारी का दूसरा ऐसा कैच है| काफी आगे की तरफ भागते हुए आये और डाईव लगाई और एक बेहतरीन लो कैच पकड़ा| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कट तो किया था लेकिन हवा में मार बैठे| फील्डर का बेहतरीन प्रयास और एक हाफ चांस को कैच में तब्दील किया| फील्ड अम्पायर काफी ने इसमें भी लिया थर्ड अम्पायर की मदद और फिर थर्ड अम्पायर ने उसे आउट करार दिया| एक बार समझ नहीं आ रही मुझे, कि जब आप सॉफ्ट सिग्नल आउट दे रहे तो अपने फैसले पर क्यों नहीं रहते| हर बार थर्ड अम्पायर की मदद लेना कहाँ तक सही? 121/8 राजस्थान|
कैच आउट की अपील स्टे्ट अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा...
17.1
1
हर्षल पटेल To राहुल तेवतिया
छोटी लेंथ की गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला और गैप से एक रन हासिल किया|
हर्शल पटेल गेंदबाज़ी के लिए वापास आए...
ओवर 17 : 120/7
13 रन
016.1
616.2
416.3
116.4
116.5
116.6
र. तेवतिया
25 (19)
श. गोपल
2 (2)
ऐ. नॉर्टजे
3-0-18-1
16.6
1
ऐनरिक नॉर्टजे To राहुल तेवतिया
पुल किया फाइन लेग की तरफ छोटी गेंद को और सिंगल हासिल किया| 18 गेंदों पर 65 रनों की दरकार|
16.5
1
ऐनरिक नॉर्टजे To श्रेयस गोपल
कट किया पॉइंट की तरफ गेंद को एक रन के लिए|
16.4
1
ऐनरिक नॉर्टजे To राहुल तेवतिया
इस बार सिंगल मिलेगा| पुल किया मिड विकेट की तरफ गेंद को एक रन के लिए|