तो क्रिकेट फैन्स आज के इस लो स्कोरिंग मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, वर्ल्ड कप के मुकाबला नम्बर-26 के साथ कल होगी आपसे मुलाकात जो पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच चेन्नई में दोपहर 02.00 बजे से खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मुकाबला जीतकर बात करने आए श्रीलंका टीम के कप्तान कुसल मेंडिस ने बताया कि हमारी टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है| खासकर गेंदबाजों ने जिस तरह का काम किया वो काबिले तारीफ है| आगे मेंडिस ने कहा कि मुझे काफी ख़ुशी हो रही है कि हमारी टीम ने इंग्लैंड जैसी टीम को शिकस्त दी है| मैथ्यूज एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उनके टीम में होने से हमारी ताकत बढ़ गई है| जाते-जाते उन्होंने कहा कि हमने अपनी फील्डिंग पर काम किया है और आगे भी अच्छा करने को देख रहे हैं|
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये हमारे लिए पूरी तरह से निराशाजनक प्रदर्शन रहा है| हम एक के बाद एक मुकाबले हार रहे हैं और और कुछ भी हमारी तरफ नहीं जा रहा है| एक कप्तान के तौर पर आपको टीम के लिए आगे आकर बढ़िया प्रदर्शन करना होता है लेकिन मैं अभी तक इस प्रतियोगिता के दौरान ऐसा नहीं कर पाया| टीम के चयन पर कहा कि हमने सोच समझकर प्रदर्शन के आधार पर टीम बनाई थी लेकिन वो भी हमारे पक्ष में नहीं गया| जो रूट के रन आउट पर कहा कि ऐसी चीज़ें काफी कम देखने को मिलती हैं लेकिन हम कहीं ना कहीं ग़लतियों से ही सीख लेते हैं| जाते-जाते कह गए कि अपने बाक़ी बचे हुए मुकाबलों में हम अच्छा क्रिकेट खेलने को देखेंगे|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार लाहिरू कुमारा को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ़ मैंने बेहतर प्रदर्शन किया इससे मैं काफी ख़ुश हूँ| आगे लाहिरू ने कहा कि मैंने अपनी गेंदबाज़ी में काफी मेहनत की है जिसका फल आज मुझे मिला है| एंजेलो मैथ्यूज का टीम में आना हमारे लिए अच्छी बात है| वो एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनसे हम काफी कुछ सीखते हैं| जाते-जाते उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश लगातार यही थी कि तेज़ गति से गेंदबाज़ी करें और बल्लेबाजों को हावी होने का मौका ना दिया जाए|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
काउंटर अटैक की सोच और ऊपर से जो रूट का वो रन आउट इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी कोलैप्स का एक बड़ा कारण बन गया जिससे वो उभर नहीं पाए| महज़ 33.2 ओवरों में ही पूरी टीम 156 रनों पर सिमट गई| वहीँ इस रन चेज़ में सकारात्मक सोच के साथ श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने प्रदर्शन किया| हालाँकि 9 रनों पर अपना पहला और फिर 23 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाने के बाद जिस तरह से पाथुम निसंका (77) और सदीरा समारविक्रमा (65) ने पारी को संभाला और शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को जीत की रेखा के पार ले गए वो काबिले तारीफ है| इस छोटे से टोटल को डिफेंड करते हुए डेविड विली और मार्क वुड ने जान तो लगाई लेकिन टीम को एक बड़ी हार से बचा नहीं पाए|
दूसरी तरफ गत विजेता इंग्लैंड यहाँ से किस तरह से खुद को सम्भाल पाती है वो भी देखना अहम होगा क्योंकि अभी भी उन्हें अपना आगे का मुकाबला भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसी दिग्गज टीमों से खेलना है| टॉस जीतकर आज जिस सोच के साथ इंग्लिश टीम उतरी थी वो सही लगा| शुरुआत के 6 ओवरों में 45 रन के आस-पास बना लिए थे लेकिन जैसे ही पहला विकेट गिरा उसके बाद से श्रीलंकाई गेंदबाज़ मानो पूरी तरह से हावी हो गए|
हाँ बेन स्टोक्स ने थोड़ा बहुत लड़ाई ज़रूर दिखाई लेकिन वो भी अपने आक्रामक रुख के चलते अपना विकेट गंवा बैठे| दूसरी तरफ आज श्रीलंकाई टीम ने इस मुकाबले में एक भी ग़लती नहीं की| पहले गेंदबाजी में इंग्लिश टीम के सामने अव्वल दर्जे का प्रदर्शन किया और फिर इस लो स्कोरिंग रन चेज़ को जिस समझदारी के साथ अंजाम दिया है वो काबिले तारीफ बात है| अब यहाँ से इन दो अंकों के साथ श्रीलंकाई टीम को उनके आगे आने वाले मुकाबलों में काफी आत्मविश्वास मिलेगा ये तो तय है|
वहीं दूसरी तरफ 8 विकटों की इस जीत के बाद श्रीलंकाई टीम ने सेमी फाइनल फाइनल की रेस में फिलहाल खुद को बनाए रखा है| पिछले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक बड़े रन चेज़ में इंग्लिश बल्लेबाजों की तरफ से एक कोलैप्स देखने को मिला था लेकिन आज तो पहले ही बल्लेबाज़ी करते हुए बैंगलोर के इस छोटे से मैदान पर पूरी तरह से धराशाई हो गई बटलर एंड कम्पनी| ना ही चला बेयरस्टो और मलान का बल्ला और ना ही जोस बटलर और लियाम लिविंगस्टन कुछ भी कर पाए|
डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को मिली एक और करारी हार| पहले दक्षिण अफ्रीका और अब श्रीलंका ने दी है उन्हें एक बड़ी मात| साल 2007 के बाद से वर्ल्ड कप इतिहास में इंग्लैंड ने अभी तक श्रीलंका को नहीं हराया है और आज भी वही हुआ| पिछले पांच में से पाँचों मुकाबलों में श्रीलंकाई टीम ने ही जीत का स्वाद चखा है| अब इस हार की वजह से मौजूदा वर्ल्ड कप के सफ़र में उनका आगे बढ़ना लगभग ना मुमकिन सा हो गया है|
ओवर 25.4 : 160/2
8 रन
225.1
025.2
025.3
625.4
प. निसंका
77 (83)
स. समारविक्रमा
65 (54)
आ. रशीद
4.4-0-39-0
25.4
6
आदिल रशीद To पाथुम निसंका
छक्का!! इसी के साथ श्रीलंका ने इंग्लैंड की टीम को 8 विकटों से शिकस्त दे दी है!! पाथुम निसंका के बल्ले से आता हुआ विनिंग शॉट!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर बड़ा शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| इसी के साथ पूरी श्रीलंकाई टीम ने जीत का जश्न मनाया|
25.3
0
आदिल रशीद To पाथुम निसंका
मिड ऑन की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|
25.2
0
आदिल रशीद To पाथुम निसंका
कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
25.1
2
आदिल रशीद To पाथुम निसंका
दुग्गी!! आगे डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट खेला| नो मेंस लैंड में जा गिरी गेंद| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|
ओवर 25 : 152/2
6 रन
124.1
124.2
024.3
124.4
1 WD
24.5
124.5
124.6
प. निसंका
69 (79)
स. समारविक्रमा
65 (54)
क. वोक्स
6-0-30-0
24.6
1
क्रिस वोक्स To पाथुम निसंका
सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! श्रीलंका को अब जीत के लिए 5 रन चाहिए!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश करते हुए एक रन लिया|
24.5
1
क्रिस वोक्स To सदीरा समारविक्रमा
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
24.5
wd
क्रिस वोक्स To सदीरा समारविक्रमा
वाइड!!! इसी के साथ श्रीलंका टीम का 150 रन पूरा हुआ!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|
24.4
1
क्रिस वोक्स To पाथुम निसंका
विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन हासिल किया|
24.3
0
क्रिस वोक्स To पाथुम निसंका
हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
24.2
1
क्रिस वोक्स To सदीरा समारविक्रमा
बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
24.1
1
क्रिस वोक्स To पाथुम निसंका
बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर एक रन लिया|
ओवर 24 : 146/2
11 रन
123.1
123.2
123.3
423.4
423.5
023.6
स. समारविक्रमा
63 (52)
प. निसंका
66 (75)
म. अली
3-0-21-0
23.6
0
मोईन अली To सदीरा समारविक्रमा
क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
23.5
4
मोईन अली To सदीरा समारविक्रमा
चौका!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर सदीरा समारविक्रमा के बल्ले से आती हुई!! अच्छी गेंद लेकिन बेहतरीन शॉट| रॉंग वन थी जिसे बल्लेबाज़ ने जल्दी पिक कर लिया| रिवर्स स्वीप किया पॉइंट की ओर और बाउंड्री हासिल की| श्रीलंका अब जीत से बस 11 रन दूर|
23.4
4
मोईन अली To सदीरा समारविक्रमा
चौका!!! बेहतरीन शॉट यहाँ पर सदीरा के बल्ले से देखने को मिला!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर की ओर ड्राइव किया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
23.3
1
मोईन अली To पाथुम निसंका
हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
23.2
1
मोईन अली To सदीरा समारविक्रमा
बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
23.1
1
मोईन अली To पाथुम निसंका
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
ओवर 23 : 135/2
6 रन
122.1
122.2
022.3
022.4
422.5
022.6
स. समारविक्रमा
54 (48)
प. निसंका
64 (73)
क. वोक्स
5-0-24-0
22.6
0
क्रिस वोक्स To सदीरा समारविक्रमा
हवा में गेंद लेकिन एक बेहतर प्रयास के बाद भी गेंदबाज़ कैच नहीं कर पाए!! गुड लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| बॉल सामने की ओर हवा में गई और वोक्स ने अपने दाँए ओर डाईव लगाया| इसी बीच गेंद टप्पा खाकर उनके हाथ में गई| बाल-बाल बचे बल्लेबाज़|
22.5
4
क्रिस वोक्स To सदीरा समारविक्रमा
चौका!!! पैड्स लाइन पर डाली गई धीमी गति की फुलटॉस गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर फ्लिक किया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
22.4
0
क्रिस वोक्स To सदीरा समारविक्रमा
एक और डॉट गेंद!! विकेट लाइन पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|