• कॉमनवेल्थ गेम्‍स 2018 में मिले मेडल्‍स से क्‍या बदल पाएगी टेबल टेनिस की तकदीर
    कॉमनवेल्थ गेम्‍स 2018 में मिले मेडल्‍स से क्‍या बदल पाएगी टेबल टेनिस की तकदीर

    भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ि‍यों ने इस बार कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में कुल 8 पदक जीते. भारतीय टीटी खिलाड़ि‍यों की यह सफलता काबिलेतारीफ मानी जा सकती है. भारत में टेबल टेनिस खिलाड़ियों का देश वापसी पर ऐसा स्वागत शायद ही पहले कभी हुआ हो. फ़ैन्स ने देश वापसी पर चैंपियन खिलाड़ियों का ढोल-नगाड़ों के साथ ज़ोरदार स्वागत किया. खिलाड़ियों ने भी फ़ैन्स को ऑटोग्राफ़ देने और सेल्फ़ी खिंचवाने के मामले में निराश नहीं किया.

  • बैडमिंटन कोच विमल कुमार ने बताया, इस मामले में थोड़ी कमजोर हैं पीवी सिंधु...
    बैडमिंटन कोच विमल कुमार ने बताया, इस मामले में थोड़ी कमजोर हैं पीवी सिंधु...

    इस मुकाबले में साइना ने अपने से ऊंची रैंकिंग वाली सिंधु को हराकर स्‍वर्ण पदक पर कब्‍जा जमाया. तमाम अनुमानों को झुठलाते हुए साइना ने इस मुकाबले में सीधे गेमों में सिंधु पर जीत दर्ज की. पूर्व भारतीय कोच विमल कुमार का मानना है कि पीवी सिंधु के खेल में यह कमजोरी है कि जवाबी हमले से उसे परेशानी में डाला जा सकता है और यही वजह है कि वे हाल के कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स के फाइनल सहित खिताबी मुकाबलों में हारीं.