बोपन्ना और झेंग ने स्वीडन जोहान बर्नस्ट्रॉम और काटालिन मोरासी की जोड़ी को 7-6(4), 3-6, 6-1 से हराया। यह मैच एक घंटा 29 मिनट चला।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
भारत के रोहन बोपन्ना और उनकी चीनी जोड़ीदार जेई झेंग ने बुधवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम विंबलडन के मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
बोपन्ना और झेंग ने स्वीडन जोहान बर्नस्ट्रॉम और काटालिन मोरासी की जोड़ी को 7-6(4), 3-6, 6-1 से हराया। यह मैच एक घंटा 29 मिनट चला।
बोपन्ना ने अपने जोड़ीदार के साथ पुरुष युगल के सेमी-फाइनल में भी जगह बना ली है।
बोपन्ना और उनके फ्रांसीसी जोड़ीदार रोजर वेसेलिन ने क्वार्टर फाइनल में कनाडा के डेनियल नेस्टर और स्वीडन के रॉबर्ट लिंड्सटेड को पांच सेट तक चले मुकाबले में 7-5, 7-6 (3), 6-7 (4), 6-7 (3), 6-2 से पराजित किया।
भारत के लिएंडर पेस भी अपने चेक गणराज्य के जोड़ीदार राडेक स्टेपानेक के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं, जहां उनका सामना बोपन्ना और वेसेलिन के साथ होगा।
महेश भूपति अपने जोड़ीदार ऑस्ट्रिया के जूलियन नोल के साथ क्वार्टर फाइनल में हार गए।
पेस और स्टेपानेक की चौथी वरीय जोड़ी ने सर्बिया के नेनाद जिमोनजिक और फ्रांस के जूलियन बेनेट्यू को 4-6, 6-4, 6-3, 6-4 से हराया।
भूपति और नोल को अंतिम-8 दौर में अमेरिका के ब्रायन बंधुओं-माइक और बॉब के हाथों 7-6 (5), 7-6 (3), 7-6 (4) से हार मिली।
मिश्रित युगल वर्ग में भारत की सानिया मिर्जा और रोमानिया के उनके जोड़ीदार होरिया टेकाउ अपने दूसरे वरीयता क्रम का सम्मान करते हुए तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे।
सानिया और होरिया ने दूसरे दौर के मुकाबले में जर्मनी की जूलिया जियोजेस और मार्टिन इमरिक की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया।
पेस और उनकी चीनी जोड़ीदार साईसाई झेंग को अमेरिका के एरिक बुटोराक और फ्रांस की एलिज कार्नेट के हाथों 3-6, 3-6 से हार मिली।
बोपन्ना और झेंग ने स्वीडन जोहान बर्नस्ट्रॉम और काटालिन मोरासी की जोड़ी को 7-6(4), 3-6, 6-1 से हराया। यह मैच एक घंटा 29 मिनट चला।
बोपन्ना ने अपने जोड़ीदार के साथ पुरुष युगल के सेमी-फाइनल में भी जगह बना ली है।
बोपन्ना और उनके फ्रांसीसी जोड़ीदार रोजर वेसेलिन ने क्वार्टर फाइनल में कनाडा के डेनियल नेस्टर और स्वीडन के रॉबर्ट लिंड्सटेड को पांच सेट तक चले मुकाबले में 7-5, 7-6 (3), 6-7 (4), 6-7 (3), 6-2 से पराजित किया।
भारत के लिएंडर पेस भी अपने चेक गणराज्य के जोड़ीदार राडेक स्टेपानेक के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं, जहां उनका सामना बोपन्ना और वेसेलिन के साथ होगा।
महेश भूपति अपने जोड़ीदार ऑस्ट्रिया के जूलियन नोल के साथ क्वार्टर फाइनल में हार गए।
पेस और स्टेपानेक की चौथी वरीय जोड़ी ने सर्बिया के नेनाद जिमोनजिक और फ्रांस के जूलियन बेनेट्यू को 4-6, 6-4, 6-3, 6-4 से हराया।
भूपति और नोल को अंतिम-8 दौर में अमेरिका के ब्रायन बंधुओं-माइक और बॉब के हाथों 7-6 (5), 7-6 (3), 7-6 (4) से हार मिली।
मिश्रित युगल वर्ग में भारत की सानिया मिर्जा और रोमानिया के उनके जोड़ीदार होरिया टेकाउ अपने दूसरे वरीयता क्रम का सम्मान करते हुए तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे।
सानिया और होरिया ने दूसरे दौर के मुकाबले में जर्मनी की जूलिया जियोजेस और मार्टिन इमरिक की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया।
पेस और उनकी चीनी जोड़ीदार साईसाई झेंग को अमेरिका के एरिक बुटोराक और फ्रांस की एलिज कार्नेट के हाथों 3-6, 3-6 से हार मिली।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मिश्रित युगल वर्ग, रोहन बोपन्ना, जेई झेंग, विंबलडन, जुलाई 2013, Mixed Double, Wimbledon, Rohan Bopanna, July 2013