मुंबई कोविड सेंटर घोटाले (Mumbai Covid Centre Scam) के तार शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के सचिव सूरज चव्हाण से जुड़े बताए जा रहे हैं. ईडी (ED) ने मुंबई में कुल 15 ठिकानों पर मारा छापा. उनमें से एक घर सूरज चव्हाण का भी है. दरअसल सूरज चह्वाण आदित्य ठाकरे के करीबी बताए जाते हैं इसलिए उनके घर पड़े छापे से शिवसैनिक नाराज हो गए और विरोध प्रदर्शन किया.










Advertisement
अगला पेज लोड हो रहा है. कृपया इंतजार करें...