देश में कोरोना वायरस की वजह से स्वास्थ्य के साथ-साथ आर्थिक संकट भी गहराता जा रहा है. देश के बड़े रेस्टोरेंट्स और रिटेल चेन ने मॉल के मालिकों से गुजारिश की है कि उनका बिजनेस ठप पड़ चुका है और ऐसे में उनसे तीन महीनों का किराया नहीं वसूला जाए. उनका कहना है कि इस आर्थिक संकट से उभरने में उन्हें कई महीने लगेंगे, लिहाजा मार्च से मई तक किराया न लिया जाए.











Advertisement
अगला पेज लोड हो रहा है. कृपया इंतजार करें...