दिल्ली के ILBS अस्पताल में होगा प्लाज्माथेरेपी को लेकर प्रयोग
प्रकाशित: अप्रैल 16, 2020 06:50 PM IST | अवधि: 13:11
Share
दिल्ली सरकार को प्लाज्मा थेरेपी करने की मंजूरी मिल गयी है. इस तकनीक का कई देशों में प्रयोग किया भी जा चुका है. ILBS अस्पताल के निदेशक डॉ एस के सरीन ने कहा है कि मरीजों की सहमती से ब्लड ले कर इसका प्रयोग किया जाएगा ये कोई नई तकनीक नहीं है इसका कई जगह पर प्रयोग किया जा चुका है.