फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पत्नी ब्रिगिट कोर्ट में महिला होने के वैज्ञानिक प्रमाण पेश करेंगे. दक्षिणपंथी लेखक कैंडेस ओवेन्स ने बार-बार ब्रिगिट मैक्रों के पुरुष होने का दावा किया है. मैक्रों के वकील टॉम क्लेयर ने कहा कि ये आरोप फर्स्ट लेडी और राष्ट्रपति दोनों के लिए परेशान करने वाले हैं.