आंध्र प्रदेश में एक महिला ने बदले की भावना से डॉक्टर की पत्नी को जानबूझकर HIV संक्रमित खून का इंजेक्शन लगाया पीड़िता डॉ. श्रावणी और उनके पति डॉ. करुणाकर सरकारी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत हैं, आरोपी महिला नर्स वसुंधरा थी वसुंधरा ने डॉ करुणाकर से शादी की उम्मीद लगाई थी, लेकिन उन्होंने श्रावणी से शादी कर ली, जिससे वसुंधरा नाराज हुई