दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग के शामिल होने की पुष्टि हुई है पांच शूटरों में से चार ने बरेली में दिशा के घर की रेकी कर के गोलीबारी को अंजाम दिया था फायरिंग की घटना में रविंद्र ने गोली चलाई, अरुण बाइक चलाता था, नकुल और विजय भी साथ थे