दिल्ली नगर निगम के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सात सीटों पर जीत हासिल की है आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को भी कुछ सीटों पर जीत मिली है, जबकि AIFB ने चांदनी महल वार्ड से जीत दर्ज की AIFB एक वामपंथी दल है, जिसकी स्थापना नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने सत्रह सौ उनतालीस में की थी