गुजरात के गिरनार जंगल के पास भोलानाथ गौशाला में नवरात्रि के दौरान 3 शेर यज्ञ देखते हुए शांत बैठे नजर आए यह घटना महादेव मंदिर के नजदीक अष्टमी के यज्ञ के दौरान हुई, जहां शेर मंत्रोच्चार सुनकर रुके रहे तीनों शेर यज्ञ कुंड के पास से गुजरे और मंत्र सुनते ही वहीं बैठ गए और यज्ञ खत्म होने तक हिले नहीं