आज है वर्ल्ड स्लीप डे
जानें थीम, महत्व और इतिहास

Image: Unsplash

Byline: Anita Sharma

नींद हमारे दैनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो अच्छे स्वास्थ्य और सेहत को बनाए रखने में हमारी मदद करती है.

Image: Unsplash

एक इंसान को नींद लेना जरूरी है क्योंकि इस दौरान हमारा शरीर टिशू की मरम्मत करता है, हमारी मेमोरी को शार्प करता है, यहां तक कि हमारे हार्मोन को भी नियंत्रित करती है.

Image: Unsplash

अगर कोई इंसान पर्याप्त नींद (Sleep) न ले तो उसे थकान, सिर दर्द, चिड़चिड़ाहट जैसी समस्याएं होने लगती हैं.

Image: Unsplash

नींद के इसी महत्व को बताने के लिए हर साल विश्व नींद दिवस यानी वर्ल्ड स्लीप डे (World Sleep Day) मनाया जाता है. आइए जानते हैं वर्ल्ड स्लीप डे की शुरुआत कब हुई और इस साल की थीम क्या है.

Image: Unsplash

वर्ल्ड स्लीप डे हर साल मार्च इक्वीनॉक्स से पहले शुक्रवार को मनाया जाता है. 2024 में यह आयोजन 15 मार्च को किया जा रहा है.

Image: Unsplash

वर्ल्ड स्लीप डे 2024 की थीम है "स्लीप इक्विटी फॉर ग्लोबल हेल्थ" (Sleep Equity for Global Health) है.

Image: Unsplash

पहली बार वर्ल्ड स्लीप डे 2008 में वर्ल्ड स्लीप सोसाइटी ने  मनाया था, इसका उद्देश्य लोगों को नींद से जुड़े मुद्दों पर जागरूक करना था. 

Image: Unsplash

वर्ल्ड स्लीप डे हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में नींद की महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है.

Image: Unsplash

और देखें

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय

खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार

ndtv.in/health