Homemade Gulaal
 घर पर बनाएं होली के ये 5 हर्बल रंग

Image: Unsplash

Byline: Anita Sharma

ऑर्गेनिक रंग

इस मौसम में खिलने वाले फूलों का इस्तेमाल करके आप घर पर ही होली के ऑर्गेनिक रंग (natural Holi colours) बना सकते हैं.

Image: Unsplash

सेफ 

ये कलर्स जितने नेचुरल और ऑर्गेनिक (Organic Holi Color) है उतने ही सेफ भी.

Image: Unsplash

लाल रंग

लाल हिबिस्कस के फूलों को तब तक सुखाएं जब तक वे कुरकुरे न हो जाएं, और फिर उन्हें बारीक पाउडर में पीस लें. इसके लिए आप लाल चंदन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Image: Unsplash

पीला रंग

किसी भी पीले रंग के फूल, जैसे गेंदा या पीले गुलदाउदी, को क्रश कर सकते हैं और गीले रंगों के लिए पानी में मिला कर ऑर्गेनिक कलर बना सकते हैं.

Image: Unsplash

हरे रंग का प्यारा गुलाल पाने के लिए आप मेहंदी या मेहंदी पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

हरा रंग

Image: Unsplash

मजेंटा रंग

कटे हुए चुकंदर को पानी में भिगो दें, मिश्रण को उबाल लें और रात भर के लिए छोड़ दें. अगर आप अधिक गुलाबी रंग चाहते हैं, तो मिश्रण को थोड़ा और पतला करें.

Image: Unsplash

नीला रंग

नीले गुड़हल के फूल की पंखुड़ियां और चावल के आटे का इस्तेमाल किया जा सकता है. गीले रंगों के लिए आप जकरंदा के क्रश किए हुए सूखे फूलों को पानी में मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं.

Image: Unsplash

तो चाहिए इस होली अपनी स्किन (Skincare) और बालों का ख्याल (Hair Care) रखते हुए रंगों के खुमार में डूब जाते हैं.

Image: Unsplash

और देखें

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय

खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार

ndtv.in/health