दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी भगवान शिव की मूर्ति

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी भगवान शिव की मूर्ति

Image credit: Unsplash
Byline: Renu Chouhan

कोयंबटूर

Image credit: Unsplash

अभी तक आपने कोयंबटूर में मौजूद भगवान शिव की घड़ तक की मूर्ति देखी होगी, उस मूर्ति का नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल है.

लेकिन आज आपको बताएंगे दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी भगवान शिव की मूर्ति के बारे में.

दूसरी सबसे बड़ी

Image credit: Unsplash

ये मूर्ति भारत के कर्नाटक राज्य में ही मौजूद है, जो कन्नड़ जिले के भटकल नगर में स्थित है.

भटकल नगर

Image credit: Unsplash

यहां मौजूद मुरुदेश्वर मंदिर बहुत प्रसिद्ध है. बता दें, भगवान शिव का ही एक नाम है मुरुद्वेश्वर.

मुरुदेश्वर मंदिर

Image credit: Unsplash

इसी मंदिर के ऊपर मौजूद है दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी भगवान शिव की मूर्ति.

शिव मूर्ति

Image credit: Unsplash

ये मंदिर 249 फीट ऊंचा है और शिव की मूर्ति 123 फीट, इसका निर्माण साल 2008 में हुआ था.

249 फीट ऊंचा

Image credit: Unsplash

भगवान शिव की इस मूर्ति के पीछे मौजद है अरब सागर, यहां की खूबसरती देखते ही बनती है.

अरब सागर

Image credit: Unsplash

इस मंदिर में सुबह 3 बजे से रात 8 बजे तक जा सकते हैं, और यहां पुरुष सिर्फ धोती और महिलाएं साड़ी या सूट में ही जा सकती हैं.

समय

Image credit: Unsplash

मैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मुरुदेश्वर रेलवे स्टेशन, इस मंदिर से सबसे नज़दीक हैं.

कैसे जाएं

Image credit: Unsplash

और देखें

भारत का वो खूबसूरत राज्य, जिसकी नहीं है राजधानी

मुगल साम्राज्य की सबसे शक्तिशाली रानी, 16 साल संभाली गद्दी

वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद

मुगलों ने भारत में सबसे पहले क्या बनवाया?

क्लिक करें