मुगलों ने भारत में सबसे पहले क्या बनवाया?
Image credit: PTI
Byline: Renu Chouhan
मुगल
Image credit: PTI
मुगलों ने भारत में बहुत कुछ बनवाया, खासकर उत्तरी भारत में बहुत सी इमारतें और स्मारक मुगलों ने ही बनवाए थे.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत पर कब्जा करने के बाद मुगलों ने यहां सबसे पहले क्या बनवाया?
भारत पर कब्जा
Image credit: Lexica
सन 1526 में मुगल शासक बाबर और दिल्ली के सुल्तान इब्राहिम लोधी के बीच पानीपत का पहला युद्ध हुआ.
पानीपत
Image credit: Lexica
इस युद्ध में लोधी की हार हुई और बाबर दिल्ली जीत गया, इस जीत की खुशी में बाबर ने देश में अपना पहला स्मारक बनवाया.
लोधी की हार
Image credit: Lexica
ये स्मारक था काबुली बाग मस्जिद, जिसे बाबर ने अपनी बेगम मुसम्मत काबुली बेगम के नाम पर बनवाया था.
काबुली बाग मस्जिद
Image credit: Lexica
इस मस्जिद में दोनों तरफ कोठियां औऱ फारसी शिलालेख मौजूद हैं.
मस्जिद में खास
Image credit: Lexica
पहली जीत की खुशी में इस मस्जिद में जश्न के लिए एक चबूतरा भी बनवाया, जिसे नाम दिया चबूतरा-ए-फतेह.
चबूतरा-ए-फतेह
Image credit: Lexica
इस मस्जिद के चारों तरफ हरे-भरे बाग बने हुए हैं, यानी खूबसूरत हरियाली है.
बाग
Image credit: Lexica
काबुली बाग मस्जिद अब हरियाणा के पानीपत में स्थित है, इसकी देखरेख का काम भारत सरकार के पास है.
पानीपत, हरियाणा
Image credit: Lexica
और देखें
भारत का वो खूबसूरत राज्य, जिसकी नहीं है राजधानी
मुगल साम्राज्य की सबसे शक्तिशाली रानी, 16 साल संभाली गद्दी
वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद
ये है भारत का सबसे महंगा शहर
क्लिक करें