Image credit: Unsplash
Byline: Renu Chouhan
दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट
लिस्ट
Image credit: Unsplash
हाल ही में हेनेली पासपोर्ट इंडेक्स ने दुनिया के पावरफुल पासपोर्ट की एक लिस्ट जारी की है.
ये लिस्ट इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के डेटा की मदद से तैयार की गई है.
डेटा
Image credit: Pixabay
इसमें दुनिया के सबसे पावरफुल पासपोर्ट की रैंक के बारे में बताया गया है.
रैंक
Image credit: Pixabay
इस लिस्ट में सबसे पावरफुल पासपोर्ट के रैंक 1 पर नाम आया है सिंगापुर का, यानी पूरी दुनिया में सिंगापुर का पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली है.
नंबर - 1
Image credit: Pixabay
क्योंकि इस पासपोर्ट के साथ 195 देशों में वीज़ा-फ्री सफर किया जा सकता है.
195 देश
Image credit: Pixabay
वहीं फ्रांस, इटली, जर्मनी, स्पेन और जापान के पासपोर्ट को दूसरा नंबर मिला है. इस देशों के पासपोर्ट का एक्सेस 192 देशों में है.
नंबर - 2
Image credit: Pixabay
तीसरे पायदान ऑस्ट्रेलिया, फिनलैंड, आयरलैंड, लग्ज़मबर्ग, नीदरलैंड, साउथ कोरिया और स्वीडन को मिला है. इनका पासपोर्ट के साथ 191 में वीजा फ्री एक्सेस है.
नंबर- 3
Image credit: Pixabay
वहीं, पूरे 10वें स्थान तक भारत इस लिस्ट में नहीं था.
भारत
Image credit: Unsplash
दुनिया के सबसे पावरपुल पासपोर्ट की लिस्ट में भारत को 82वां स्थान मिला, क्योंकि इस पासपोर्ट के साथ 58 देशों में वीजा-फ्री एक्सेस मिलता है.
नंबर - 82
Image credit: Pixabay
वहीं, पाकिस्तान को इस लिस्ट में 100वां स्थान मिला, क्योंकि इस देश के पासपोर्ट को 33 देशों में वीजा-फ्री एक्सेस मिलता है.
पाकिस्तान
Image credit: Pixabay
और देखें
पासपोर्ट बनवाने की 6 फर्जी वेबसाइट्स, खोलते ही मिलेगा धोखा
तत्काल पासपोर्ट कैसे बनवाएं और क्या है फीस?
भारत में ई-पासपोर्ट क्या होता है
तत्काल पासपोर्ट क्या है और कौन बनवा सकता है इसे?
क्लिक करें