दुनिया की 7 सबसे रोमांचक डेजर्ट सफारी, जो एडवेंचर लवर्स के लिए परफेक्ट हैं!
31/01/25
1. दुबई डेजर्ट सफारी, यूएई: दुबई की लाल रेत पर 4x4 ड्यून बशिंग, ऊंट सफारी और पारंपरिक अरब नाइट डिनर का मजा लें.
Image Credit: Pexels
2. सहारा डेजर्ट सफारी, मोरक्को: दुनिया के सबसे बड़े रेगिस्तान में ऊंट की सवारी करें, रेत के टीलों पर टेंट में रात बिताएं और स्टारगेज़िंग करें.
Image Credit: Pexels
3. थार डेजर्ट सफारी, भारत: जैसलमेर में ऊंट सफारी, लोक नृत्य और रात के समय रेगिस्तान में पारंपरिक राजस्थानी खाना और कैंपिंग का अनुभव लें.
Image Credit: Pexels
4. नामिब डेजर्ट सफारी, नामीबिया: दुनिया के सबसे पुराने रेगिस्तान में घूमते हुए विशाल रेत के टीलों और रेगिस्तानी वन्यजीवों का आनंद लें.
Image Credit: Pexels
5. वाडी रम डेजर्ट सफारी, जॉर्डन: "मून वैली" के नाम से प्रसिद्ध इस जगह पर 4x4 सफारी, ऊंट राइड और रॉक फॉर्मेशन का अद्भुत नज़ारा देखें.
Image Credit: Pexels
6. ग्रेट विक्टोरिया डेजर्ट सफारी, ऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलिया के इस विशाल रेगिस्तान में 4WD एडवेंचर, पारंपरिक आदिवासी अनुभव और रेगिस्तानी जीवों को करीब से देखने का मौका मिलता है.
Image Credit: Pexels
7. गोबी डेजर्ट सफारी, मंगोलिया: मंगोलिया का यह रेगिस्तान ऊंट सफारी, ड्यून बशिंग और बर्फीले रेगिस्तानी नज़ारों के लिए जाना जाता है.
Image Credit: Pexels
औरदेखें
सर्दियों में गले की खराश(Sore Throat)दूर करने के 7 घरेलु उपाय
बच्चे की height को लेकर हैं चिंतित तो करें ये उपाय
देखिये, दुनिया की 10 इमारतें जो दिखती हैं जरा हटके
सर्दियों में करेंगे हल्दी का सेवन तो होंगे ये 7 गजब के फायदे