Manikaran Sahib: हिमाचल की ये जगह क्यों है बहुत पॉपुलर, कैसे पहुंचे यहां
Image credit: Unsplash Byline: Renu Chouhan
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पड़ता है मणिकर्ण, जो कि बहुत ही खूबसूरत जगह है.
मणिकर्ण
Image credit: Unsplash मणिकर्ण में गर्म पानी कुंड वाला गुरुद्वारा बहुत प्रसिद्ध है.
क्या है पॉपुलर
Image credit: Unsplash मणिकर्ण जाने का सबसे बढ़िया समय गर्मियां ही होती हैं, यहां जाने का बेस्ट समय मार्च से जून है.
कब जाएं
Image credit: Unsplash यहां सोलान्ग वैली में आप पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग और पहाड़ों पर मौजूद और भी गेम्स का लुत्फ उठा सकते हैं.
स्पोर्ट्स
Image credit: Unsplash यहां सबसे प्रसिद्ध मणिकर्ण गुरुद्वारा के अलावा आप हरिंदर पर्वत पर जा सकते हैं. या फिर शहर में शॉपिंग कर सकते हैं.
कहां घूमें
Image credit: Unsplash कुल्लू-मनाली का भुंतर एयरपोर्ट सबसे पास है, रेलवे स्टेशन जोगिंदर नगर सबसे करीब है और यहां कसौल से लोकल बस के जरिए भी पहुंचा जा सकता है.
कैसे पहुंचे
Image credit: Unsplash यहां सोलो ट्रैवलर्स ज्यादा आते हैं, इसके अलावा सिख परिवार भी यहां बहुत पहुंचते हैं.
कौन जाएं
Image credit: Unsplash और देखें
जम्मू-कश्मीर में घूमने की 9 खूबसूरत जगहें
7 जगहें जहां जून की गर्मी में भी लगती है ठंड
Goa कब जाएं, क्या देखें और कैसे करें फुल एन्जॉय, जानिए यहां
WHO ने जारी किए लू से बचने के 8 उपाय
क्लिक करें