Image credit: Unsplash
Byline: Renu Chouhan
जैसलमेर जाएं तो ये 7 जगहें घूमना न भूलें
जैसलमेर
Image credit: Unsplash
राजस्थान का एक खूबसूरत शहर है जैसलमेर, यहां जब भी जाएं तो इन जगहों को देखना न भूलें.
राजस्थान के भव्य इतिहास को देखना हो तो इस किले को जरूर विजिट करें. गोल्डन रेत पर मौजूद ये किला बहुत ही खूबसूरत लगता है.
जैसलमेर फोर्ट
Image credit: Unsplash
इस बाग यानी बगीचे में कई छतरियां मौजूद हैं जिनके नीचे बैठकर पक्षियों को देखते हुए सुकून पा सकते हैं.
बड़ा बाग
Image credit: Unsplash
14वीं शताब्दी से मौजूद ये झील यहां का पॉपुलर टूरिस्ट प्लेस है, यहां आप बोटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं.
गड़ीसर झील
Image credit: Unsplash
जैसलमेर किले की ही तरह सुनहरे पत्थर से बनी है ये छत्री, यहां की नक्काशी और वास्तुकला में आपको राजस्थान का भव्य कल्चर दिख जाएगा.
व्यास छत्री
Image credit: Unsplash
रेगिस्तान में ऊंट की सवारी के लिए लोग यहां आते हैं. यहां कई कैंपिंग पॉइंट भी हैं. शाम के बाद यहां का माहौल अलग ही हो जाता है.
सैम सैंड ड्यून्स
Image credit: Unsplash
जैसलमेर की एक और खूबसूरत जगह, जहां काफी टूरिस्ट घूमने आते हैं. यहां से शहर बहुत खूबसूरत लगता है.
खाबा किला
Image credit: Unsplash
इस हवेली में बहुत सुंदर संग्रहालय है जिसमें पांरपरिक शैली देखने को मिलेगी, इसके अलावा इस जगह काफी जूलर और ब्रोकेड व्यापारी भी मिल जाएंगे.
पटवों की हवेली
Image credit: Unsplash
और देखें
पासपोर्ट बनवाने की 6 फर्जी वेबसाइट्स, खोलते ही मिलेगा धोखा
अगस्त महीने में घूमने की बेस्ट 7 जगहें
भारत में ई-पासपोर्ट क्या होता है
तत्काल पासपोर्ट क्या है और कौन बनवा सकता है इसे?
क्लिक करें