अगस्त महीने में घूमने की बेस्ट 7 जगहें
Image credit: Unsplash
Byline: Renu Chouhan

अगस्त महीने में घूमने की बेस्ट 7 जगहें


बारिश

Image credit: Unsplash

गर्मी कम हो रही है और हर तरफ बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है.



इसीलिए इस महीने कहीं घूमने जाना तो बनता है, आपको यहां ऐसी 7 जगहों के बारे में बता रहे हैं जो बरसात में और भी सुंदर हो जाती है.



जगहें

Image credit: Unsplash

सामने समुद्र में पानी और ऊपर आसमान से भी गिरता पानी, इससे बढ़िया मौसम गोवा घूमने का हो ही नहीं सकता.

गोवा

Image credit: Unsplash

राजस्थान की ये जगह बारिश में और भी खूबसूरत हो जाती है. यहां की झीलें और मंदिर तो हैं ही मुख्य अट्रैक्शन.

उदयपुर

Image credit: Unsplash

मुम्बई के पास मौजूद ये खूबसूरत जगह इस मौसम और सुहानी हो जाती है. यहां का मंदिर, स्ट्रॉबेरी की खेती और वॉटरफॉल बहुत शानदार लगते हैं.

महाबलेश्वर

Image credit: Unsplash

बारिश के मौसम में ऊटी की हरियाली और खूबसूरत लगती है. यहां के बगीचे, झरने और पहाड़ जन्नत से कम नहीं लगते.

ऊटी

Image credit: Unsplash

बारिश के मौसम में बड़े तलाब में बोटिंग का अलग ही मज़ा आता है, इसका व्यू और भी खूबसूरत हो जाता है.

नैनीताल

Image credit: Unsplash

दक्षिण भारत की ये जगह चाय के बगानों से भरी पड़ी है, बारिश के मौसम में इसकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है.
 

मुन्नार

Image credit: Unsplash

यहां समुद्र के ऊपर बारिश के मौसम में बनने वाले इंद्रधनुष मन को मोह लेते हैं.

पुडुचेरी

Image credit: Unsplash

बारिश के मौसम में जिस भी जगह जाने का प्लान बनाएं, पहले वहां कि स्थिति का अपडेट ले लें.

नोट

Image credit: Unsplash

और देखें

पासपोर्ट बनवाने की 6 फर्जी वेबसाइट्स, खोलते ही मिलेगा धोखा

तत्काल पासपोर्ट कैसे बनवाएं और क्या है फीस?

भारत में ई-पासपोर्ट क्या होता है

तत्काल पासपोर्ट क्या है और कौन बनवा सकता है इसे?

क्लिक करें