बनारस जाएं तो न करना भूलें ये 8 काम
Image credit: Unsplash
Byline: Renu Chouhan

बनारस जाएं तो न करना भूलें ये 8 काम


बनारस

Image credit: Unsplash

हर कोई एक बार बनारस जाना चाहता है, लेकिन जब भी आप वहां जाएं, तो यहां बताएं गए कामों को करना न भूलें.

शाम और ब्रह्म मुहूर्त में होने वाली गंगा आरती को मिस न करें, बनारस इसी आरती के लिए जाना जाता है.



गंगा आरती

Image credit: Unsplash

गंगा किनारे बसे सभी घाटों पर कुछ वक्त जाकर बिताएं, अलग ही सुकून मिलेगा.

घाट

Image credit: Unsplash

बनारस के घाट और वहां की चाट, दोनों ही बहुत मशहूर हैं. खासकर टमाटर चाट.

खाना

Image credit: Unsplash

वाराणसी गए और काशी विश्वनाथ के दर्शन नहीं किए...तो ये यात्रा पूरी नहीं हुई.

काशी विश्वनाथ मंदिर

Image credit: Unsplash

आपने हर किसी को बीच गंगा में बोट पर बैठ तस्वीर खिंचवाते हुए जरूर देखा.

बोट राइड

Image credit: Unsplash

बसारस की साड़ी तो पूरे विश्व में मशहूर हैं, इसीलिए यहां से बनारसी सिल्स साड़ी खरीदना न भूलें.


साड़ियां

Image credit: Pixabay

बनारस का इतिहास देखना हो तो यहां मौजूद रामनगर किला जाना न भूलें.
 

रामनगर किला

Image credit: PTI

काशी विश्वनाथ के साथ ही यहां दुर्गा मंदिर भी बहुत प्रसिद्ध है, इसे भी देखना न भूलें.

दुर्गा मंदिर

Image credit: Unsplash

और देखें

पासपोर्ट बनवाने की 6 फर्जी वेबसाइट्स, खोलते ही मिलेगा धोखा

तत्काल पासपोर्ट कैसे बनवाएं और क्या है फीस?

भारत में ई-पासपोर्ट क्या होता है

तत्काल पासपोर्ट क्या है और कौन बनवा सकता है इसे?

क्लिक करें