भगवान शिव की 8 सबसे ऊंची प्रतिमाएं, इस शिवरात्रि देखना न भूलें
Image credit: Pixabay
Byline: Renu Chouhan

भगवान शिव की 8 सबसे ऊंची प्रतिमाएं, इस शिवरात्रि देखना न भूलें


महाशिवरात्रि

Image credit: Unsplash

भगवान शिव का सबसे प्रमुख दिन यानी शिवरात्रि 2 अगस्त को पड़ रही है. और इसी के साथ शुरू हो रहा है वीकेंड.




अगर आप इस वीकेंड कहीं घूमना चाहते हैं तो भगवान शिव की इस सबसे ऊंची प्रतिमाओं को देखने जा सकते हैं.



वीकेंड

Image credit: Pixabay

यहां आपको भगवान शिव की 8 सबसे ऊंची प्रतिमा के बारे में बता रहे हैं.

8 प्रतिमाएं

Image credit: Pixabay

स्टैच्यू ऑफ बिलिफ यानी विश्वास स्वरूपम नाम से दुनिया की सबसे ऊंची शिव की मूर्ति मौजूद है राजस्थान में. इसकी ऊंचाई है 369 फीट, जो कि राजस्थान के नाथद्वारा में स्थित है.

विश्वास स्वरूपम, राजस्थान

Image credit: Pixabay

उससे भी खास बात ये कि ये दुनिया की चौथी सबसे ऊंची प्रतिमा है.

चौथी

Image credit: Pixabay

इंडिया-नेपाल बॉर्डर पर मौजूद है ये 143 फीट ऊंची शिव की प्रतिमा.

कैलाशनाथ महादेव स्टैच्यू

Image credit: Unsplash

भगवान शिव की इस प्रतिमा की ऊंचाई है 123 फीट, और ये दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची शिव की प्रतिमा है.


मुरुदेश्वर मंदिर, कर्नाटक

Image credit: Pixabay

तमिलनाडु में स्थित ये भगवान शिव के धड़ की सबसे बड़ी प्रतिमा है, इसीलिए इसका नाम गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल है. वहीं, ये भारत की तीसरी सबसे ऊंची शिव की प्रतिमा है जिसकी ऊंचाई है 112 फीट.
 

आदियोगी शिव स्टैच्यू

Image credit: Pixabay

इस शिव प्रतिमा की ऊंचाई है 108 फीट, साथ ही इस मंदिर में भगवान शिव के सभी ज्योतिर्लिंगों को दिखाया गया है.

नानची स्टैच्यू ऑफ शिवा

Image credit: Unsplash

108 फीट ऊंची भगवान शिव की ये मूर्ति भारत में नहीं बल्कि मॉरिशियस में मौजूद है. क्योंकि मॉरिशियस में बहुत हिंदू रहते हैं, इसीलिए उनके लिए ये बढ़िया टूरिस्ट प्लेस है.

मंगल महादेव स्टैच्यू

Image credit: Unsplash

हरिद्वार में गंगा किनारे मौजूद इस शिव की मूर्ति की ऊंचाई है 101 फीट, ये शिव भक्तों के बीच बहुत प्रसिद्ध है.

हर की पौड़ी, उत्तराखंड

Image credit: Unsplash

101 फीट ऊंची बनी ये शिव की प्रतिमा हरियाणा में मौजूद है.

मंगल महादेव, हरियाणा

Image credit: Unsplash

और देखें

पासपोर्ट बनवाने की 6 फर्जी वेबसाइट्स, खोलते ही मिलेगा धोखा

तत्काल पासपोर्ट कैसे बनवाएं और क्या है फीस?

भारत में ई-पासपोर्ट क्या होता है

तत्काल पासपोर्ट क्या है और कौन बनवा सकता है इसे?

क्लिक करें