दुनिया की 10 सबसे ऊंची इमारतें, 5 तो सिर्फ चीन में ही हैं मौजूद
Image credit: Pixabay
Byline: Renu Chouhan

दुनिया की 10 सबसे ऊंची इमारतें, 5 तो सिर्फ चीन में ही हैं मौजूद

बुर्ज खलीफा

Image credit: Pixabay

दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में सबसे पहले नाम आता है UAE में मौजूद बुर्ज खलीफा का.

2717 फीट यानी 828 मीटर ऊंची ये दुनिया की सबसे ऊंची इमारत दुबई में 2010 में बनकर तैयार हुई. इसमें 163 फ्लोर मौजूद हैं.

163 फ्लोर

Image credit: Pixabay

लेकिन आज जानिए कि बुर्ज खलीफा के बाद और कौन सी इमारतें हैं जो इस लिस्ट में शामिल हैं.

लिस्ट

Image credit: Pixabay

मलेशिया के कुआला लंपुर में मौजूद है ये इमारत 2,227 फीट ऊंची है, जिसमें कुछ 118 फ्लोर ऊपर और 5 फ्लोर जमीन के नीचे मौजूद हैं.

मर्डेका 118

Image credit: Unsplash

दुनिया की 10 सबसे ऊंची इमारतों में से 5 तो सिर्फ चीन में ही मौजूद हैं. जिसमें में से एक है शंघाई में मौजूद शंघाई टॉवर, जो 2,073 फीट ऊंचा है.

शंघाई टॉवर

Image credit: Unsplash

सऊदी अरब के मक्का में मौजूद इस इमारत में ऊपर 120 फ्लोर मौजूद हैं, इसकी ऊंचाई 1,972 फीट है.

अबराज अल-बैत क्लॉक टॉवर

Image credit: Unsplash

दुनिया की 5वीं सबसे ऊंची इमारत भी चीन में ही मौजूद है, जो कि शेनजेन में स्थित है. इसकी ऊंचाई 1966 फीट है.

पिंग एन इंटरनेशनल फाइनेंस सेंटर

Image credit: Unsplash

छटे नंबर पर है साउथ कोरिया के सियोल में मौजदू लोट्टे वर्ल्ड टॉवर, जिसकी ऊंचाई है 1,819 फीट.
 

लोट्टे वर्ल्ड टॉवर

Image credit: Unsplash

7वें नंबर पर इस लिस्ट में है US की न्यूयॉर्क सिटी में मौजूद 1,776 फीट ऊंचा वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर.

वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर

Image credit: Unsplash

8वें, 9वें और 10वें नंबर की सबसे ऊंची तीनों इमारतें चीन में ही मौजूद हैं. इसमें सबसे पहले है गुआंगज़ौ CTF फाइनेंस सेंटर, जिसकी ऊंचाई है 1740 फीट.

गुआंगज़ौ CTF फाइनेंस सेंटर

Image credit: Unsplash

9वें नंबर पर भी 1740 फीट ऊंची ही इमारत है तियानजिन CTF फाइनेंस सेंटर जो मौजूद है तियानजिन में.

तियानजिन CTF फाइनेंस सेंटर

Image credit: Unsplash

10वें नंबर पर है बीजिंग का CITIC टॉवर, जिसकी ऊंचाई है 1,731 फीट और इसमें बने हैं 109 फ्लोर ऊपर और 8 जमीन के नीचे.

बीजिंग का CITIC टॉवर

Image credit: Unsplash

और देखें

भारत का वो खूबसूरत राज्य, जिसकी नहीं है राजधानी

मुगल साम्राज्य की सबसे शक्तिशाली रानी, 16 साल संभाली गद्दी

वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद

मुगलों ने भारत में सबसे पहले क्या बनवाया?

क्लिक करें