@Instagram/saanandverma
17/09/2024
Byline Renu Chouhan
WhatsApp पर खुद से चैट कैसे करें?
अभी तक आपने दूसरों से ही व्हाट्सऐप पर चैट किया होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप खुद को भी मैसेज कर सकते हैं!
Image Credit: Unsplash
और वो कैसे कर सकते हैं इसके स्टेप्स हम यहां आपको बताते हैं.
Image Credit: Unsplash
इससे पहले जानिए कि खुद से किए गए चैट को आप अपनी टू-डू लिस्ट की तरह यूज़ कर सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
यानी आप इसमें अपने डेली के टास्क लिख सकते हैं, या फिर कुछ जरूरी सेव कर सकते हैं.
Image Credit: Pexels
क्योंकि कई बार ऐसे मैसेज या लिंक्स होते हैं, जिन्हें हमें खुद को याद रखने के लिए सेव करना होता है.
Image Credit: Unsplash
ऐसे कामों के लिए खुद से चैट करने का ये फीचर सबसे बढ़िया काम आता है.
Image Credit: Unsplash
तो सबसे पहले अपने मोबाइल में आपका नंबर सेव होना चाहिए.
Image Credit: Renu Chouhan
अब फिर आप एक ग्रुप बनाएं और इसमें अपना ही नंबर एड करें.
Image Credit: Renu Chouhan
अब आपका एक ग्रुप रेडी है, इसमें आप खुद से ही चैट करें यानी अपने मैसेज, लिंक्स आदि सेव करें.
Image Credit: Renu Chouhan
और देखें
ये है दुनिया का आखिरी रोड
click here