Spiti: हिमाचल के स्पीति में कहां जाएं और क्या करें, जानिए सबकुछ यहां

Spiti Valley: हिमाचल के इस शहर में कब जाएं और क्या करें, जानिए सबकुछ

Image credit: Unsplash Byline: Renu Chouhan

हिमाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है स्पीति वैली.

स्पीति वैली

Image credit: Unsplash

यहां सबसे नज़दीकी एयरपोर्ट कुल्लू है. रेलवे स्टेशन शिमला और यहां पर कैब से भी पहुंचा जा सकता है.

कैसे पहुंचे

Image credit: Unsplash

स्पीति में आप मई से जुलाई महीने के बीच जाएं, यहां घूमने के लिए आपको 2 से 3 दिन का समय चाहिए होगा.

कब जाएं

Image credit: Unsplash

यहां आप लरी दुपुक में मौजूद ट्रेडिशनल मेडिटेशन सेंटर में वॉक कर सकते हैं.

क्या देखें

Image credit: Unsplash

यहां पहाड़ों पर मौजूद मोनेस्ट्री
 के खूबसूरत नज़ारे देख सकते हैं.

मोनेस्ट्री

Image credit: Unsplash

नगांग लखांग में फोटोशूट करवा सकते हैं या फिर यहां का कल्चरल शो अटेंड कर सकते हैं.

कल्चरल शो

Image credit: Unsplash

यहां मौजूद रंग्रीक रेवा केव पर वॉक कर सकते हैं, या स्नो पॉइंट कुंजम पर घूम सकते हैं.

केव्स 

Image credit: Unsplash

यहां के पिन वैली नेशनल पार्क में विज़िट करना भी न भूलें.

पिन वैली नेशनल पार्क

Image credit: Unsplash

और देखें

जून-जुलाई में घूमने के लिए 10 बेहतरीन जगहें

कश्मीर की सबसे खूबसूरत 8 जगहें, Photos देखकर ही मंत्रमुग्ध हो जाएंगे आप

जम्मू-कश्मीर में घूमने की 9 खूबसूरत जगहें

7 जगहें जहां जून की गर्मी में भी लगती है ठंड 

क्लिक करें