कश्मीर की सबसे खूबसूरत 8 जगहें, Photos देखकर ही मंत्रमुग्ध हो जाएंगे आप
Image credit: Unsplash Byline: Renu Chouhan मार्च-अप्रैल महीने में कश्मीर जाएं तो ये ट्यूलिप गार्डन देखना न भूलें.
इंदिरा गांधी ट्यूलिप पार्क
Image credit: Unsplash सिर्फ पत्थरों से बने इस मंदिर से खूबसूरत श्रीनगर का नज़ारा साफ दिखता है.
शंकराचार्य हिल
Image credit: Unsplash ये श्रीनगर का सबसे मेन टूरिस्ट अट्रैक्शन है, जहां लोग जाते ही हैं.
डल लेक
Image credit: Unsplash यहां से कार्गिल वॉर मेमोरियल का नज़ारा साफ दिखता है, साथ ही यहां हाइकिंग का लुत्फ भी लिया जा सकता है.
सोनमर्ग
Image credit: Unsplash कश्मीर में इस जगह को दूध पथरी भी कहते हैं. ये एक खूबसूरत घास का मैदान है.
दूध की घाटी
Image credit: Unsplash यहां जाएं तो कश्मीर की खूबसूरत वादियों को देखना ना भूलें.
कश्मीर वैली
Image credit: Unsplash यहां पर शानदार स्नो एक्टिविटिज़ होती हैं, जो थोड़ी खतरनाक भी हैं.
ज़ीरो पॉइंट
Image credit: Unsplash खूबसूरत ग्लेशियर जो पूरे साल बर्फ से ढका रहता है.
थाजीवास ग्लेशियर
Image credit: Unsplash और देखें
जून-जुलाई में घूमने के लिए 10 बेहतरीन जगहें
हाय गर्मी! 50 पार तापमान, देश में इन जगह टूटे सारे रेकॉर्ड
जम्मू-कश्मीर में घूमने की 9 खूबसूरत जगहें
7 जगहें जहां जून की गर्मी में भी लगती है ठंड
क्लिक करें