जून-जुलाई में घूमने के लिए 10 बेहतरीन जगहें

जून-जुलाई में घूमने के लिए 10 बेहतरीन जगहें

Image credit: Unsplash Byline: Renu Chouhan

भारत में जून-जुलाई के महीने में घूमने के लिए 10 जगहें, जहां फैमिली या दोस्तों के साथ जा सकते हैं.

जून-जुलाई में कहां घूमें

Image credit: Unsplash

यहां सर्दियों में -20 तक तापमान चला जाता है. यहां झीलें, नीला आसमान, हिमालय के पर्वत और बर्फ से ढके पहाड़ देखने को मिलेंगे.

स्पीति

Image credit: Unsplash

खूब हरियाली, नैना देवी मंदिर, 7 से ज्यादा ताल और बर्फ से ढके पहाड़ यहां खूब देखने को मिलेंगे.

नैनीताल

Image credit: Unsplash

हिंदू और जैन धर्म के यहां ऐतिहासिक मंदिर मौजूद हैं. इसी के साथ पहाड़ और हरियाली भी खूब है.

माउंट आबू

Image credit: Unsplash

महाराष्ट्र की इस जगह पर मौजूद हैं 7 पहाड़ियां और खूब सारी हरियाली.

लवासा

Image credit: Unsplash

खूबसूरत समुद्र के किनारे बीच पर बैठने का यहां सुकून ही अलग है.

गोवा

Image credit: Unsplash

कर्नाटक की इस जगह पर कॉफी के बगान और खबूसरत हरियाली देखने को मिलेगी.

कुर्ग

Image credit: Unsplash

चाय के बागान और डार्क चॉकलेट की खूशबू से भरा हुआ है ये खूबसूरत शहर.

ऊटी

Image credit: Unsplash

सिक्किम खूबसूरत हरे-भरे पहाड़ों पर बसा हुआ है यहां बारिश के मौसम में ना जाएं.

गंगटोक

Image credit: Unsplash

केरल का ये हिल स्ट्रेशन अपनी खूबसूरती के लिए टूरिस्ट के बीच प्रसिद्ध है.


मुन्नार

Image credit: Unsplash

इस हिल स्टेशन का नाम सुनते ही बर्फ से ढके पहाड़ों की याद आने लग जाती है.


औली


Image credit: Unsplash

और देखें

जम्मू-कश्मीर में घूमने की 9 खूबसूरत जगहें

7 जगहें जहां जून की गर्मी में भी लगती है ठंड

लू से बचना है तो खाएं ये 8 फूड

WHO ने जारी किए लू से बचने के 8 उपाय

क्लिक करें