ये हैं दुनिया के 7 अजूबे, ताजमहल के अलावा नहीं पता होंगे नाम

ये हैं दुनिया के 7 अजूबे, ताजमहल के अलावा नहीं पता होंगे नाम

Image credit: Unsplash
Byline: Renu Chouhan

7 अबूजे

Image credit: Unsplash

दुनिया के 7 अबूजे मतलब दुनिया की 7 इमारतें या ढांचे, जो आज भी पहले जैसे बने हुए हैं, और उनके जैसा कुछ दूसरा नहीं बना.

इस 7 अजूबों में एक ताजमहल भारत से शामिल है, लेकिन आपको इसके अलावा बाकियों के नाम तक नहीं मालूम होंगे.

भारत

Image credit: Unsplash

इसे मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में बनवाया था. इसे 20 हज़ार कारीगरों ने 22 सालों में बनाकर तैयार किया था.

ताजमहल

Image credit: Unsplash

21, 200 किलोमीटर लंबी इस सबसे लंबी दीवार को चीन के पहले राजा किन शी हुआंन (Quin Shi Huang) ने बनवाया था.

ग्रेट वॉल ऑफ चाइना

Image credit: Unsplash

जॉर्डन का शहर पेत्रा 7 अजूबों में शामिल है, यहां मौजूद लाल पत्थर वाली चट्टान से बनाया गया ये प्रवेश द्वार सबसे शानदार है.

पेत्रा

Image credit: Unsplash

पेरू की एक 7,972 फीट ऊंची पहाड़ी पर मौजूद एक प्राचीन शहर, जहां कभी इंका साम्राज्य रहा करता था.

माचु पिच्चू

Image credit: Unsplash

आज भी ये जगह दुनिया का सबसे बड़ा खड़ा एम्फीथिएटर है, ये इटली के रोम शहर में मौजूद है.

कोलोसियम

Image credit: Unsplash

ब्राजील के रियो डी जेनेरिया में मौजूद 98 फीट ऊंची ईसा मसीह की ये मूर्ति भी 7 अजूबों में शामिल है.

क्राइस्ट द रिडीमर

Image credit: Unsplash

मैक्सिको शहर में मौजूद ये चौकोर पिरामिड, जो एक तरह का कुआं हैं और इस पर मंदिर भी बना हुआ है.

चिचेन इट्ज़ा

Image credit: Unsplash

और देखें

भारत का वो खूबसूरत राज्य, जिसकी नहीं है राजधानी

मुगल साम्राज्य की सबसे शक्तिशाली रानी, 16 साल संभाली गद्दी

वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद

मुगलों ने भारत में सबसे पहले क्या बनवाया?

क्लिक करें