Free है इस देश में ट्रेन और बस, कोई कहीं भी कर सकता है सफर
Image credit: Pixabay
Byline: Renu Chouhan

Free है इस देश में ट्रेन और बस, कोई कहीं भी कर सकता है सफर

किराया

Image credit: Pixabay

हमारे देश में बस और ट्रेन का किराया इनता महंगा है कि आम आदमी साल में सिर्फ एक या दो बार ही लंबा ट्रैवल कर पाता है.

लेकिन क्या आपको मालूम है कि एक ऐसा देश भी है जहां ये बस और रेल जैसे सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट FREE हैं.

फ्री

Image credit: Pixabay

जी हां, इस देश में आप कहीं भी घूमें आपको कहीं भी टिकट लेने की जरूरत नहीं.

No टिकट

Image credit: Pixabay

इसकी वजह सरकारी गाड़ियों की खस्ता हालत नहीं, बल्कि यहां के सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट एकदम चकाचक हैं.

पब्लिक ट्रांसपोर्ट

Image credit: Pixabay

लेकिन बावजूद इस देश की बस, ट्रेन औऱ ट्रैम बिल्कुल खाली पड़े रहते हैं, बहुत ही कं लोग इन्हें इस्तेमाल करते हैं.

खाली गाड़ियां

Image credit: Unsplash

और इसकी वजह है यहां की अमीरी, जी हां, यूरोप का देश लक्ज़मबर्ग सबसे अमीर देशों में से एक है.

लक्ज़मबर्ग

Image credit: Pixabay

जहां लोगों की महीनों की सैलरी करोड़ों में होती है.

करोड़ों

Image credit: Pixabay

इसी वजह से यहां के लोगों के पास एक से बढ़कर एक लग्ज़री गाड़ियां हैं.
 

लग्ज़री कार

Image credit: Unsplash

देश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट चलते रहें इसीलिए यहां की सरकार ने 29 फरवरी 2020 से सभी वाहनों का किराया खत्म कर दिया.

29 फरवरी 2020

Image credit: Unsplash

यहां आने वाले टूरिस्ट के लिए भी ये सुविधा उपलब्ध है, बस उन्हें अपने आईडी दिखाने होंगे.

आई कार्ड

Image credit: Pixabay

और देखें

भारत का वो खूबसूरत राज्य, जिसकी नहीं है राजधानी

मुगल साम्राज्य की सबसे शक्तिशाली रानी, 16 साल संभाली गद्दी

वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद

मुगलों ने भारत में सबसे पहले क्या बनवाया?

क्लिक करें