भीड़ से बचना है तो भारत की इन 7 जगहों पर जाने से बचें

भीड़ से बचना है तो भारत की इन 7 जगहों पर जाने से बचें

Image credit: Unsplash
Byline: Renu Chouhan

ठंडी जगहें

Image credit: Unsplash

भारत में हर जगह गर्मी पड़ रही है और ऐसे में हर कोई बस अपने घर से दूर ठंडी जगहों पर जाने का प्लान कर रहा है.

लेकिन सबके दिमाग में सिर्फ कुछ गिनी चुनी जगहें ही होती हैं, इसी वजह से भारत की कुछ जगहें हर बार ओवर क्राउडेड हो जाती हैं.

ओवर क्राउड

Image credit: Unsplash

इसीलिए जरूरी है कि आप कहीं और घूमने निकलें और यहां दी जा रही हैं 7 जगहों को पीक सीज़न अवॉइड ही करें.

7 जगहें

Image credit: Unsplash

देहरादून की ये जगह इतनी पॉपुलर है कि यहां हर कोई पहुंच जाता है. वजह है यहां के खूबसूरत मंदिर और स्पोर्ट्स एक्टिविटिज़.

ऋषिकेश

Image credit: Unsplash

चाहे हनीमून हो या फिर ठंडी जगह सलेक्ट करने की बात, हर कोई बस शिमला को ही चुनता है.

शिमला

Image credit: Unsplash

हिमाचल प्रदेश की ये जगह हर किसी के जुबान पर रहती है, इसी वजह से यहां हर सीज़न भीड़ रहती है.

मनाली

Image credit: Unsplash

देहरादून की ये जगह भी अपने ताल और उसमें बोटिंग, साथ में नैना देवी मंदिर की वजह से काफी पॉपुलर है.

नैनीताल

Image credit: Unsplash

यहां के पहाड़ और हरियाली इतनी खूबसूरत है कि हर कोई यहां का लुत्फ उठाने पहुंच जाता है, इसका नतीजा होता है भीड़.

कसोल

Image credit: Unsplash

गर्मियों के मौसम में यहां भीनी-भीनी ठंड रहती है, इसी वजह से हर कोई यहां पहुंचने का प्लान करता है लेकिन बीच रास्ते में ही ट्रैफिक का शिकार हो जाता है.

मसूरी

Image credit: Unsplash


ये जगह भी इतनी पॉपुलर है कि यहां पहुंचते ही किसी को यहां मार्केट में पैर रखने की जगह तक नहीं मिलती.

जयपुर

Image credit: Unsplash

और देखें

भारत का वो खूबसूरत राज्य, जिसकी नहीं है राजधानी

मुगल साम्राज्य की सबसे शक्तिशाली रानी, 16 साल संभाली गद्दी

वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद

मुगलों ने भारत में सबसे पहले क्या बनवाया?

क्लिक करें