12 साल में एक बार खिलता है ये फूल, IAS ने शेयर किया खूबसूरत वीडियो

Story created by Renu Chouhan

27/09/2024

जी हां, ये फूल सिर्फ 12 साल में एक बार देखा जाता है और ये इतना खूबसूरत कि इससे नज़र हटाना मुश्किल है.

Image Credit: X/supriyasahuias

इसका नाम है नीलकुरिंजी, ये एक दुर्लभ फूल है जिसका पौधा 1,300 से 2,400 मीटर की ऊंचाई वाली जगहों पर ही उगता है.

Image Credit: Pixabay

IAS ऑफिसर सुप्रिया साहू ने इस फूल का खूबसूरत वीडियो शेयर किया है.

Image Credit: X/supriyasahuias

इस वीडियो में IAS ने नीलगिरी की पहाड़ियों पर उगे इन नीले फूलों को दिखाया.

Image Credit: X/supriyasahuias

हरियाली से भरे पहाड़ों पर नीलकुरिंजी के नीले फूलों का नज़ारा, किसी सीनरी से कम नहीं लगता.

Image Credit: Instagram/greencandid_

ये फूल सिर्फ जुलाई से अक्टूबर महीने के बीच में ही खिलता है. आमतौर पर इसकी ऊंचाई 60 सेंटीमीटर तक ही होती है.

Image Credit: Instagram/greencandid_

ये जिन भी पहाड़ियों पर उगते हैं, उस दौरान इन्हें देखने के लिए टूरिस्ट काफी संख्या में पहुंचते हैं. 

Image Credit: Instagram/the_torque_64

नीलकुरिंजी खासकर दक्षिणी भारत में ही उगता है, स्थानीय लोग इसे कुरिंजिस या कुरिंजी भी कहते हैं.

Image Credit: Instagram/de_dawn_of_the_dusk_

और देखें

इंसानों जैसे होते हैं इस जानवर के उंगलियों के निशान

दुनिया का सबसे खुश जानवर, मुस्कुराते हुए सेल्फी लेना है इसे पसंद

कुत्तों की सूंघने की क्षमता इंसानों से बेहतर क्यों है?

दुनिया के 7 सबसे रोमांटिक जानवर

Click Here