मॉनसून में घूमने वाली भारत की 8 खूबसूरत जगहें
Image credit: Unsplash
Byline: Renu Chouhan
8 जगहें
Image credit: Unsplash
अगर आपको बारिश बहुत पसंद है और इस मौसम बाहर घूमना चाहते हैं तो ये 8 जगहें जरूर जाएं.
महाराष्ट्र की इस जगह की हरियाली बहुत खूबसूरत है, यहां टाइगर पाइंट, तुंगरली झील, तिकोना फोर्ट आदि ऐसी जगह हैं जहां बारिश में जाना तो बनता है.
लोणावला
Image credit: Unsplash
केरल के इस खूबसूरत शहर में मॉनसून सीज़न में और भी बहार आ जाती है, ये जगह ट्रेकिंग और चाय के दीवानों के लिए एकदम परफेक्ट है.
वायनाड
Image credit: Unsplash
ये जगह बिना बारिश के ही किसी जन्नत से कम नहीं, तो मॉनसून के दौरान तो यहां के चाय के बगान देखते ही बनते हैं.
दार्जिलिंग
Image credit: Unsplash
महाराष्ट्र का ही एक और जिला जो बरसात के मौसम में और भी खूबसूरत लगता है. और यहां का शिव मंदिर तो है ही बहुत खास.
महाबलेश्वर
Image credit: Unsplash
समुद्र के किनारे आसमान से भी पानी और धरती से भी...मॉनसून का ये नज़ारा बहुत खूबसूरत होता है.
गोवा
Image credit: Unsplash
गोवा की तरह दिखने वाली ये जगह भी बारिश में और भी खूबसूरत हो जाती है.
अंडमान और निकोबार
Image credit: Unsplash
झीलों के इस शहर में बरसात के वक्त किसी झील किनारे बैठने का सुकून ही अलग है.
उदयपुर
Image credit: Unsplash
चाय के बगान, ऊचीं पहाड़ियां और चारों तरफ हरियाली मुन्नार का ये नज़ारा शहर के पूरी थकान मिटा देगा.
मुन्नार
Image credit: Unsplash
और देखें
जानवरों की पूंछ क्यों होती है?
मुगल साम्राज्य की सबसे शक्तिशाली रानी, 16 साल संभाली गद्दी
वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद
अपने ही पार्टनर को खा जाती हैं ये 5 मादाएं
क्लिक करें