अपने ही पार्टनर को खा जाती हैं ये 5 मादाएं

Story created by Renu Chouhan

1/07/2024


जीवों की जिंदगी हम इंसानों से बहुत अलग होती है, इसीलिए ये जीव जंतु हमें हर बार सप्राइज़ कर देते हैं.

Image credit: unsplash


आज आपको ऐसे जंतुओं के बारे में बता रहे हैं जो अपने ही साथी को खा जाते हैं.

Image credit: unsplash

इस लिस्ट में सबसे पहले आता है मैंटिस, झींगुर जैसा ये कीड़ा दिखता है. इस प्रजाति की मादा, नर से ज्यादा खतरनाक होती है. वो संभोग के बाद नर को खा जाती है.

Image credit: unsplash

अपनी इंटेलिजेंस के लिए पहचाने जाने वाले इस ऑक्टोपस को भी संभोग के बाद मादा नर को खा जाती है.

Image credit: unsplash

मैंटिस और ऑक्टोपस की ही तरह मादा बिच्छू भी अपने नर साथी को खा जाती है, और कई बार वो अपने बच्चों को भी नहीं छोड़ती.

Image credit: unsplash

मादा ग्रीन एनाकोंडा नर से काफी ज्यादा ताकतवर और बड़ी होती है, इसीलिए वो संभोग के बाद एक नहीं बल्कि कई नर को खा जाती है.

Image credit: unsplash

जम्पिंग स्पाइडर मादा अपने पूरे जीवनकाल में सिर्फ एक बार संबंध बनाती है, इसीलिए ये अपना पार्टनर काफी मुश्किल से चुनती है....

Image credit: unsplash

जम्पिंग स्पाइडर मादा को नर स्पाइडर डांस करके बहलाते हैं, लेकिन अगर जो नर इन्हें इंप्रेस नहीं कर पाता वो उन्हें खा जाती हैं.

Image credit: unsplash

इन मादाओं का अपने पार्टनर को खाने की एक वजह ये है कि इन्हें अपने बच्चे पैदा करने के लिए अधिक न्यूट्रिशन की जरुरत होती है, जिसकी कमी ये अपने पार्टनर को खाकर पूरी कर लेती हैं.

Image credit: unsplash

और देखें

जानवरों की पूंछ क्यों होती है?

दिल्ली में नहीं 2 हैं जामा मस्जिद, औरंगजेब की बेटी ने बनवाया इसे

वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद

चिया सीड्स क्या होते हैं?

Click Here