हर ट्रैवलर के बैग में जरूर होनी चाहिए ये 8 चीज़ें

हर ट्रैवलर के बैग में जरूर होनी चाहिए ये 8 चीज़ें

Image credit: Unsplash Byline: Renu Chouhan

कई लोगों को ट्रैवल करना ज्यादा पसंद होता है, इसीलिए उन्हें ये 8 चीज़ें अपने बैग में जरूर रख लेनी चाहिए.

ट्रैवल बैग

Image credit: Unsplash

एक छोटा सा बैग बनाएं और उसमें टूथब्रश, पेस्ट, बॉडी वॉश, क्रीम और एक कंघी जरूर रख लें.

पर्सनल हाइजीन

Image credit: Unsplash

अगर आप फीमेल हैं जो अपने बैग एक नैपकीन का पैकेट रखना न भूलें.

पैड

Image credit: Unsplash

एक ऐसा कपड़ा जिससे आप बाथरूम या फिर उसके बाहर भी यूज़ कर सकें, जरूर रखें.

टॉवल

Image credit: Unsplash

माना वक्त डिज़िटल है, लेकिन फिर भी कैश अपने बैग में जरूर रखें. क्योंकि हर जगह नेटवर्क नहीं होता.

कैश

Image credit: Unsplash

अपने बैग में एक्स्ट्रा पॉलिबैग्स जरूर रखें, ये गंदे हुए सामानों या जरूरी सामानों को रखने के काम में आती हैं.

एक्स्ट्रा बैग्स या पॉलिबैग

Image credit: Unsplash

ये आपके मोबाइल को चार्ज करने या फिर लैपटॉप को चार्ज करने के बेहद काम आएगा. 

पावर बैंक

Image credit: Unsplash

अपने बैग में अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर और फोटो आदि का लिखकर रखें. इमरजेंसी में ये बहुत काम आएगा.

ID's

Image credit: Unsplash

अगर स्किन को धूप से बचाना है तो सनस्क्रीन रखना न भूलें.

सनस्क्रीन

Image credit: Unsplash

और देखें

जम्मू-कश्मीर में घूमने की 9 खूबसूरत जगहें

7 जगहें जहां जून की गर्मी में भी लगती है ठंड

लू से बचना है तो खाएं ये 8 फूड

समर ट्रैवल टिप्स: गर्मियों में जाएं घूमने तो ध्यान रखें ये 7 बातें

क्लिक करें