7 चीज़ें जो गर्मियों में ट्रैवल के दौरान बहुत काम आएंगी

 7 चीज़ें जो गर्मियों में ट्रैवल के दौरान बहुत काम आएंगी

Image credit: Unsplash Byline: Renu Chouhan

ये आपको डिसाइड करना है कि गर्मियों में ठंडी जगह ही चुनें.

कहां जाएं

Image credit: Unsplash

आपको यहां 7 बहुत जरूरी चीज़ें बता रहे हैं, जिन्हें आपको खास गर्मियों में ट्रैवल के टाइम अपने पास रखना ही है.

क्या रखें

Image credit: Unsplash

आप कहीं भी जाएं, अपना पानी अपने साथ लेकर चलें. यानी आपके बैग में हमेशा पानी से भरी बोतल जरूर हो.

पानी

Image credit: Unsplash

ऐसा मल्टीपर्पस कपड़ा, जिसे आप खुद को पोछने, धूप से बचने या फिर मच्छरों से बचने के लिए ओड़ सकें.

कॉटन कपड़ा

Image credit: Unsplash

पैकेट फूड हेल्दी नहीं लेकिन रास्ते के लिए जरूरी हैं, आप हेल्दी बार या नमकीन आदि अपने पास जरूर रखें.

पैकेट फूड

Image credit: Unsplash

अगर आपको पैकेट फूड नहीं पसंद तो अपने बैग में एक नट्स का डब्बा बनाकर जरूर रख लें.

नट्स

Image credit: Unsplash

हर जगह गंदगी है और ये आपके पेट में न जाए, इसीलिए खाने से पहले हाथों को सैनिटाइज़ जरूर करें.

सैनिटाइज़र

Image credit: Unsplash

एक जोड़ी एक्स्ट्रा कपड़े अपने बैग में रख कर भूल जाएं. क्योंकि गर्मियों में कपड़े पसीने और धूल-मिट्टी से ज्यादा मैले होते हैं.

एक्स्ट्रा कपड़े

Image credit: Unsplash

अपने पर्स में, बैग में, कपड़ों में यहां तक की अपनी पॉकेट में भी अपनी एक ID या फिर अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखकर रखें.

अपना ID

Image credit: Unsplash

और देखें

जून-जुलाई में घूमने के लिए 10 बेहतरीन जगहें

नोएडा के पास मौजूद 5 ऐतिहासिक किले, देखें हैं कभी?

जम्मू-कश्मीर में घूमने की 9 खूबसूरत जगहें

7 जगहें जहां जून की गर्मी में भी लगती है ठंड 

क्लिक करें