Image credit: Unsplash
 Byline: Renu Chouhan
  अब कभी बारिश में गीला नहीं होगा बैग में रखा सामान, ये हैं ट्रिक्स
         टेंशन
  Image credit: Unsplash बारिश का मौसम है और ऐसे में सभी को अपने बैगपैक के गीले होने की बड़ी टेंशन रहती है.
            लेकिन अब से आपको इस मुश्किल से नहीं गुज़रना पड़ेगा, और वो कैसे ये बता रही हैं ई.यू.एम.ई की संस्थापक.
 एक्सपर्ट
  Image credit: Unsplash             तो इसके लिए सबसे पहले ध्यान रखें कि बारिश के दौरान ऐसे ही बैग्स कैरी करें, जो वाटरप्रूफ हों.
 वाटरप्रूफ
  Image credit: Unsplash            यानी जिनमें नायलॉन या फिर पॉलिएस्टर जैसे पानी को रोकने वाली लेयर लगी हुई हो. क्योंकि ये बैग में पानी को रोकने का काम करते हैं.
 लेयर
  Image credit: Unsplash            अगर आपके पास ऐसा बैग नहीं है तो आप अपने रेगुलर बैग पर वाटरप्रूफ स्प्रे लगा सकते हैं.
 वाटरप्रूफ स्प्रे
  Image credit: Unsplash            या फिर आप बाज़ार में मिलने वाले रेन कवर को भी खरीद सकते हैं, इसे बारिश होने पर अपने बैग पर लगाइए और बस हो गया काम.
 कवर
  Image credit: Unsplash            आप अपने बैकपैक में लाइनिंग लगवा सकते हैं, इससे भी बारिश का पानी बैग के अंदर जाने से बचेगा. 
 लाइनिंग
  Image credit: Unsplash            हमेशा बैग में ड्राई बैग रखें, इससे आपके बैग में रखे इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान, ज़रूरी कागज़ और दूसरे कीमती सामान गीले होने से बच जाएंगे.
 
 ड्राई बैग
  Image credit: Unsplash            इसके अलावा हमेशा बैग लेते वक्त ध्यान रखें कि उसमें वाटरप्रूफ जिपर लगे हुए हों. 
 वाटरप्रूफ जिपर
  Image credit: Unsplash            या फिर आप जिपर कवर भी अपने बैगपैक में लगवा सकते हैं, इससे भी चेन के रास्ते आपके बैग में पानी नहीं जा पाएगा.
 जिपर कवर
  Image credit: Unsplash            और देखें
     भारत का वो खूबसूरत राज्य, जिसकी नहीं है राजधानी
 मुगल साम्राज्य की सबसे शक्तिशाली रानी, 16 साल संभाली गद्दी 
 वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद
 मुगलों ने भारत में सबसे पहले क्या बनवाया?
      क्लिक करें