एशिया का सबसे साफ गांव कैसा दिखता है?
Image credit: Unsplash
Byline: Renu Chouhan

एशिया का सबसे साफ गांव कैसा दिखता है?


कचरा

Image credit: Unsplash

शहर में हर तरफ जहां देखो कचरा है. कहीं प्लास्टिक का कचरा तो कहीं रोज़ाना घर से निकलने वाला कचरा.

लोगों को बस अपना घर साफ करना होता है, उसके बाद वो कचरा कहां जाए, कोई फर्क नहीं. वहीं, लोगों घर से बाहर निकलते ही हर तरफ कचरा यूं ही फेंक देते हैं.

घर से बाहर

Image credit: Pixabay

लेकिन भारत का एक गांव ऐसा भी है जहां कचरे का नामो निशान तक नहीं मिलता है.

No कचरा

Image credit: Pixabay

सफाई इतनी है कि भारत ही नहीं एशिया के भी सबसे साफ-सुथरे गांव में इसका नाम आता है.

एशिया

Image credit: Pixabay

ये गांव है मावलिननांग, जो कि भारत के उत्तर-पूर्वी जगह मेघालय में पड़ता है.

मावलिननांग

Image credit: Pixabay

इस गांव को साल 2003 में डिस्कवर इंडिया द्वारा "एशिया के सबसे स्वच्छ गांव" की उपाधि से सम्मानित किया गया था.

एशिया के सबसे स्वच्छ गांव

Image credit: Pixabay

इस गांव में प्लास्टिक बैन है और यहां के लोग 100% पढ़े लिखे हैं. इतना ही नहीं यहां स्मोकिंग भी बैन है.

बैन

Image credit: Pixabay

मावलिननांग लोगों के घरों और बाहर भी बांस से बने कूड़ेदान होते हैं, जिसके कचरे को जमीन में गाढ़ कर खाद की तरह इस्तेमाल किया जाता है.
 

कूड़ेदान

Image credit: Pixabay

यहां धूम्रपान करने वाले या फिर कचरा फैलाने पर भारी जुम्राना भी लगाया जाता है.

जुम्राना

Image credit: Pixabay

सिर्फ इन्हीं बदलावों की वजह से इस गांव की हवा, पानी, वादियां आदि सबकुछ स्वच्छ है.

सबकुछ स्वच्छ

Image credit: Pixabay


अगर आप इस गांव में जाना चाहते हैं तो मॉनसून में जाएं, इस दौरान बारिश में भीगा ये गांव और भी सुंदर लगता है.

 मॉनसून

Image credit: Pixabay

और देखें

भारत का वो खूबसूरत राज्य, जिसकी नहीं है राजधानी

मुगल साम्राज्य की सबसे शक्तिशाली रानी, 16 साल संभाली गद्दी

वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद

मुगलों ने भारत में सबसे पहले क्या बनवाया?

क्लिक करें