Image credit: Pixabay
Byline: Renu Chouhan
ये है भारत की सबसे साफ मीठे पानी की झील
वुलर झील
Image credit: Unsplash भारत की सबसे बड़ी फ्रेश पानी यानी मीठे पानी की झील है वुलर झील.
ये जम्मू-कश्मीर के बांडीपोरा जिले में स्थित है और इस झील में पानी झेलम नदी के जरिए आता है.
जम्मू-कश्मीर
Image credit: Pixabay ये झील 16 किलोमीटर लंबी और 9.6 किलोमीटर चौड़ी है. इस झील के बीच में एक छोटा सा द्वीप भी है, जिसे 'जैना लंक' कहा जाता है.
जैना लंक
Image credit: Pixabay इस झील के नाम के पीछे भी बड़ी ही दिलचस्प कहानी है, दरअसल ये झील इतनी बड़ी है कि यहां बड़ी-बड़ी लहरें उठती थीं.
बड़ी लहरें
Image credit: Pixabay इन लहरों को संस्कृत में 'उल्लल' कहा जाता है, यही नाम आगे चलकर 'वुलर' बन गया.
उल्लल
Image credit: Pixabay बता दें, इस झील को वुलर से पहले 'महापद्दसर' कहते थे, क्योंकि लोग 'महापद्म देवता' को इस झील के अधिदेवता मानते थे.
महापद्दसर
Image credit: Unsplash यह झील श्रीनगर से 32 किमोमीटर की दूरी पर स्थित है. ये एशिया की सबसे बड़ी मीठे पानी की झीलों में आती है.
एशिया
Image credit: Pixabay
वहीं, दुनिया की सबसे फ्रेश वॉटर झील दक्षिणी साइबेरिया में स्थित है, इसका नाम है बैकाल झील.
बैकाल झील
Image credit: Pixabay और देखें
पासपोर्ट बनवाने की 6 फर्जी वेबसाइट्स, खोलते ही मिलेगा धोखा
तत्काल पासपोर्ट कैसे बनवाएं और क्या है फीस?
भारत में ई-पासपोर्ट क्या होता है
तत्काल पासपोर्ट क्या है और कौन बनवा सकता है इसे?
क्लिक करें