भारत का 'छोटा लंदन' कहलाती है ये जगह

Byline: Renu Chouhan

लिटिल लंदन

लैंडौर को भारत का लिटिल लंदन भी कहा जाता है. यहां आपको ब्रिटिश काल के कई पुराने बंगले और चर्च देखने को मिलेंगे.

1

Image credit : Pixabay

मसूरी

लैंडौर मसूरी से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन है.

2

Image credit : Pixabay

नेचर लवर्स

यह जगह नेचर लवर्स के लिए स्वर्ग जैसी है. यहां आप शांत वातावरण में समय बिता सकते हैं, खूबसूरत पहाड़ों का नज़ारा ले सकते हैं और स्थानीय संस्कृति का आनंद ले सकते हैं.

3

Image credit : Pixabay

भिमियाणी मंदिर

लैंडोर में भिमियाणी मंदिर, यहां की मार्केट, शांति निकेतन देखने के साथ ही ट्रैक का भी लुत्फ उठा सकते हैं.

4

Image credit : Pixabay

हिमालय की चोटी

भिमियाणी मंदिर समुद्र तल से 7,220 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और यहां से आप हिमालय की खूबसूरत चोटियों का नज़ारा ले सकते हैं.

5

Image credit : Pixabay

मौसम

लैंडौर जाने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून और सितंबर से नवंबर के बीच होता है. इन महीनों में यहां का मौसम सुहावना रहता है.

6

Image credit : Pixabay

कैसे जाएं

आप दिल्ली से लैंडौर के लिए बस या टैक्सी से जा सकते हैं. लैंडौर मसूरी से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. आप मसूरी से लोकल बस या टैक्सी से लैंडौर जा सकते हैं.

7

Image credit : Pixabay

क्या खाएं

बता दें,लैंडौर में कई अच्छे कैफे और रेस्तरां भी हैं जहां आप लोकल खाने का स्वाद ले सकते हैं.

8

Image credit : Pixabay

कहां ठहरें

लैंडौर में कई होटल, गेस्ट हाउस और होमस्टे हैं. आप अपनी बजट के अनुसार कोई भी जगह चुन सकते हैं.

9

Image credit : Pixabay

और देखें

1 लाख 35 हज़ार की कीमत वाला iPhone 16 Pro Max

लद्दाख की वो सड़क जहां बंद गाड़ियां अपने आप चलती हैं

ऐसा कौन सा पक्षी जो आगे ही नहीं पीछे भी उड़ सकता है?

तस्वीरों में देखें नया iPhone 16 और iPhone 16 Plus

Click here